राष्ट्रीय

Diamonds worth Rs 20 crore stolen after breaking into a safe in Surat | सूरत में तिजोरी काटकर…

सूरत13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मार्केट तीन दिनों से बंद था। चोरी की वारदात इसी दौरान हुई।​​​​​​​

गुजरात के सूरत में में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए डायमंड कंपनी की तिजोरी काटकर 25 करोड़ से ज्यादा के हीरे और नगदी चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोर अपने साथ सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी, सिटी क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी तोड़े और डीवीआर साथ ले गए तस्करों ने न केवल हीरे और नकदी चुराई, बल्कि चोरी का कोई सबूत न रहे। इसके लिए कारखाने के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस कॉम्प्लेक्स और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

3 दिनों से बंद था मार्केट चोरों ने कापोद्रा के एक कॉम्पलेक्स में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी को निशाना बनाया। 15 अगस्त, जन्माष्टमी और इसके बाद रविवार के चलते कॉम्प्लेक्स और मार्केट तीन दिनों से बंद था। चोरी की वारदात इसी दौरान हुई।

वारदात की 3 तस्वीरें…

चोरी डीवीआर भी उखाड़क ले गए।

कंपनी के सभी सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे।

मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारी।

गैस कटर से काटी गई तिजोरी मामले की जांच कर रहे डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को मालिक देवेंद्र चौधरी कंपनी बंद करके चले गए थे और फिर आज सोमवार सुबह कंपनी पहुंचे तो तो पता चला कि करोड़ों की चोरी हो गई है।चोरों ने गैस कटर की मदद से तिजोरी काटी। तिजोरी में करीब 20 करोड़ के कच्चे हीरे रखे थे।

करीब 30 करोड़ रुपए का सामान था: मालिक इस बारे में डीके एंड संस डायमंड कंपनी के मालिक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि कंपनी में करीब 30 करोड़ का माल रखा था। माल एक हफ्ते पहले ही आया था। आज सुबह नीचे वाली मंजिल के किराएदार ने फोन करके मुझे जानकारी दी।

———————

क्राइम की ये खबरें भी पढें…

15 करोड़ की चोरी की, दीवार फांदने में पैर टूटा:स्टेट म्यूजियम में रातभर अंदर रहा; एंटीक सिक्के-गहने-बर्तन के साथ सुबह बेहोश मिला

भोपाल के स्टेट म्यूजियम से मंगलवार को चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह यहां रविवार शाम से था। सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है। मंगलवार सुबह जब कर्मचारियों ने म्यूजियम का ताला खोला तो अंदर दो कमरों में गैलरी के कांच टूटे थे। सामान गायब था। पूरी खबर पढ़ें…

30 करोड़ की चोरी के मामले में 22 का सरेंडर:सारंगपुर में राजगढ़ में पुलिस का ऑपरेशन प्रहार सफल; 23 पहले हो चुके गिरफ्तार

राजगढ़ जिले के कड़िया गांव में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार को सफलता मिली है। 30 करोड़ 78 लाख रुपए की चोरी के मामलों में 22 और आरोपियों ने विधायक की मौजूदगी में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले पुलिस 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button