क्राइम होने से पहले ही लग जाएगा पता, AI के जरिए अपराध से लड़ने का सिस्टम बना रहा यह देश, ऐसे…

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तेजी से जीवन के हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है. मोबाइल से लेकर कंपनियों के ऑफिसेस तक, हर जगह AI का दबदबा देखने को मिल रहा है. अब यूके की सरकार ने एक ऐसा सिस्टम बनाने का ऐलान किया है, जो AI के जरिए क्राइम से लड़ेगा और कोई क्राइम होने से पहले ही उसका अंदाजा लगा सकेगा. आइए जानते हैं कि यह सिस्टम क्या होगा और कैसे काम करेगा.
इंग्लैंड और वेल्स को करेगा कवर
UK में सरकार ने AI-पावर्ड क्राइम प्रेडिक्शन सिस्टम तैयार करने की योजना बनाई है. यह एक डिटेल्ड, रियल टाइम और इंटरएक्टिव क्राइम मैप होगा, जो इंग्लैंड और वेल्स को कवर करेगा. अधिकारियों का कहना है कि यह सिस्टम यह बताने में सक्षम होगा कि कहां पर क्राइम हो सकता है. यह एडवांस्ड डेटा एनालिसिस और इंटरेक्टिव मैपिंग के जरिए अधिकारियों को वहां पहुंचने में मदद करेगा, जहां कोई छोटा-सा मुद्दा गंभीर मामला बन सकता है.
इसमें AI का क्या काम होगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मैप पुलिस रिकॉर्ड, सोशल सर्विस और लोकल काउंसिल समेत अलग-अलग सोर्स से डेटा लेने के लिए AI पर निर्भर होगा. यह पुराने मामलों की लोकेशन, बार-बार अपराध करने वाले लोगों के बिहेवियर पैटर्न और दूसरे फैक्टर को ध्यान में रखते हुए पहले ही चेतावनी दे सकेगा कि कहां पर हमला, झगड़ा, चोरी या दूसरे असमाजिक कार्य हो सकते हैं.
अमेरिका में भी है ऐसा सिस्टम
क्राइम रोकने के लिए AI की मदद लेना वाला UK पहला देश नहीं होगा. अमेरिका के लॉस एंजिल्स और शिकागो में भी ऐसे सिस्टम लॉन्च किए जा चुके हैं. हालांकि, यहां ये सिस्टम कामयाब नहीं हो सके और इन पर नस्लीय पक्षपात का भी आरोप लग चुका है. इसके चलते इन्हें कुछ समय बाद ही बंद कर दिया गया था. दूसरी तरफ नीदरलैंड के क्राइम एंटीसिपेशन सिस्टम को अच्छी सफलता मिली है और इसकी मदद से डकैती के मामलों में कमी आई है.