लाइफस्टाइल

iPhone से लेकर एयरपॉड्स तक, अगले महीने ये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है ऐप्पल, देखें पूरी लिस्ट

सितंबर में होने वाले अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल के इवेंट पर दुनिया भर के टेक जगत की नजरें टिकी हुई हैं. कंपनी इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीज समेत नई वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए एक नजर डालते हैं कि अगले महीने ऐपल क्या-क्या प्रोडक्ट लाने वाली है और उनमें क्या खासियत होगी.

आईफोन 17 सीरीज

ऐप्पल के इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण आईफोन 17 सीरीज रहने वाली है. कंपनी इस सीरीज में आईफोन के कुल 4 नए मॉडल लॉन्च करेगी. इनमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होंगे. इन मॉडल में नया डिजाइन और कई अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे. इन मॉडल्स में पहले के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जा सकती है.

ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 3

आईफोन के साथ-साथ ऐपल के यूजर्स को वॉच अल्ट्रा 3 का भी बेसब्री से इंतजार है. इसमें बड़ा डिस्प्ले, 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी, नई चिप और फास्टर चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं.

ऐप्पल वॉच सीरीज 11

ऐप्पल अपनी वॉच सीरीज 11 को भी मामूली बदलावों के साथ अगले महीने होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें स्लीप स्कोर नाम का नया फीचर दिया जा सकता है.

ऐप्पल वॉच SE 3

अमेरिकी टेक दिग्गज अपनी इस वॉच को पहले से बड़े डिस्प्ले के साथ बाजार में उतार सकती है. 2022 के बाद से इस मॉडल में कोई खास अपडेट नहीं मिली है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल कंपनी इसे अपडेट कर सकती है. इसका प्लास्टिक वर्जन भी उतारा जा सकता है.

ऐप्पल TV 4K (4th Gen)

आईफोन और वॉच के साथ ऐपल अगले महीने नया टीवी भी लॉन्च कर सकती है. इसमें कंपनी की इनहाउस वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप दी जा सकती है. इसमें फेसटाइम कैमरा मिलने की अपुष्ट रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं.

एयरपॉड्स प्रो 3

ऐप्पल अगले महीने अपडेटेड डिजाइन के साथ नए एयरपॉड्स लॉन्च कर सकती है. इसमें नई चिप दी जाएगी, जिससे इसका नॉइस कैंसिलेशन बेहतर होगा और यूजर्स को बेहतर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिल पाएगा.

एयरटैग (2nd Gen)

ऐसे कयास हैं कि कंपनी जल्द ही 2nd Gen एयरटैग ला सकती है. हालांकि, अभी तक इनकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है. ये एयरटैग्स 3 गुना लंबी ट्रैकिंग रेंज और टेंपर-प्रूफ स्पीकर डिजाइन के साथ आएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button