राष्ट्रीय

Tej Pratap surrounded his younger brother Tejashwi | तेजप्रताप बोले-अनुष्का के भाई आकाश यादव ने…

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को जयचंद बताया है। अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, ‘आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।’

.

‘इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपूंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।’

‘हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फरियाना है वो मैदान में आकर हमसे मुकाबला करे।’

गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को लेकर तेज प्रताप यादव का पोस्ट।

‘मेरी फोटो वायरल कर बदनाम करना चाहा’

पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, ‘ये सब जयचंद हैं। मेरी फोटो को वायरल कर देना, मुझे फंसाने का काम किया। मुझे बदनाम करने का काम करता है।’

‘ये लोग देख रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमारे पंख काटना चाहता है। हम उन्हें चुनौती देना चाहते हैं कि ज्यादा दिन आप बच नहीं पाएंगे।’

‘मेरी तस्वीर वायरल किया है, मेरी ईमेज को डैमेज करने के लिए कई नकली फोटो भी वायरल की गई, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं। अपनी टीम तेज प्रताप को मजबूत करेंगे। पूरे बिहार में हम घूमने का काम करेंगे।’

तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था

तेजस्वी से बोले- समय रहते संभाल जाएं

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी से भी जयचंदों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है।

तेज प्रताप ने X पर 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।’

‘लोकतंत्र की बात करने वाले लोग अपने ही कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है।’

उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा, ‘मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।’

साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे अंदाज में कहा, ‘अभी भी समय है, अपने आसपास मौजूद “जयचंदों” से सावधान हो जाएं, नहीं तो आने वाले चुनावों में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।’

तेजस्वी-राहुल की यात्रा को लेकर तेज प्रताप ने पोस्ट के जरिए तीखा हमला किया।

विधायक के ड्राइवर, पत्रकार से धक्का-मुक्की

बता दें कि नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड से कथित तौर पर राजद सांसद संजय यादव की झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद तेज प्रताप ने राजद नेताओं को आड़े हाथों लिया। तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए, जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और इसका जवाब आने वाले चुनावों में जरूर देगी।

SIR पर तेजस्वी और तेजप्रताप की राय अलग

तेजस्वी यादव- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को नंगा कर दिया है। आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है, लेकिन हमारे सवालों का जवाब नहीं देता। अगर चुनाव आयुक्त ने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो जनता को बता दें, इसमें शर्म क्या है? बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां वोट चोरी की राजनीति नहीं चलेगी।

तेजप्रताप यादव- SIR बिहार में मुद्दा नहीं है। तेजस्वी और राहुल SIR के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि भ्रम में ना आएं। कोई वोट चोरी नहीं है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुद्दा है। लोगों को इन्हीं बातों पर टिके रहना चाहिए।

———————————————–

इसे भी पढ़िए….

तेजप्रताप की नई पार्टी- जनशक्ति जनता दल:2024 में बनाई थी, बांसुरी चिन्ह था; लालू के बड़े बेटे इसी से बिहार चुनाव लड़ेंगे

बिहार में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में यह पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। तब उनका चुनाव चिन्ह बांसुरी था। बालेंद्र दास अध्यक्ष और प्रशांत प्रताप राष्ट्रीय महासचिव थे। पूरी खबर पढ़ें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button