राष्ट्रीय

Tej Pratap formed a new party- Janshakti Janata Dal | तेजप्रताप की नई पार्टी- जनशक्ति जनता दल:…

बिहार में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में यह पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

.

तब उनका चुनाव चिन्ह बांसुरी था। बालेंद्र दास अध्यक्ष और प्रशांत प्रताप राष्ट्रीय महासचिव थे। सोमवार को जनशक्ति जनता दल को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है।

तेजप्रताप यादव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और 30 मिनट तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बात की। चुनाव आयोग के अधिकारी ने भास्कर को बताया कि इस पार्टी को तेजप्रताप ने अपने नाम पर रजिस्टर करा लिया है।

26 जुलाई को महुआ से लड़ने का ऐलान किया

26 जुलाई को तेजप्रताप पहली बार पीली टोपी में सामने आए थे। इससे पहले वे हरे रंग की टोपी पहनते थे।

तेजप्रताप यादव ने 26 जुलाई को महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

तेजप्रताप यादव ने कहा था, ‘टीम तेज प्रताप एक प्लेटफॉर्म है। हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लड़ना चाहेगी, उन सबको सपोर्ट किया जाएगा।’

‘पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार सीएम नहीं बनेंगे। जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा, वही सरकार बनाएगा।’

तेजप्रताप यादव ने कहा था, ‘महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं। जो विरोधी हैं, उनको खुजली चालू हो गई है। ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे।

महुआ से अभी RJD के मुकेश कुमार विधायक हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव में जेडीयू की आशमा परवीन को 13687 वोटों से हराया था। तेज प्रताप वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं।

लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था

25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी।

लालू ने X पर लिखा-

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने X पर लिखा था- मेरी भूमिका सुप्रीम कोर्ट तय करेगा

19 जून को पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी थी। तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा

मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।

तेजप्रताप ने 17 जून को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

30 जून को अनुष्का से मिलने पहुंचे थे तेजप्रताप

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 जून को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वो करीब 7 घंटे अनुष्का के घर पर रहे थे।

अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि, ‘मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं।’

पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि, ‘घर कब ले जाएंगे।’ इस सवाल को तेजप्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया।

लाल रंग की टीशर्ट और ब्लू जींस पहनकर तेजप्रताप अनुष्का से मिलने पहुंचे थे। तस्वीर घर से निकलने के दौरान की है।

तेजप्रताप बोले- प्यार किया, कोई गलती नहीं

इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी। पोस्ट और फोटो भी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर डाला था।

उन्होंने ये भी कहा, ‘प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया…कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।’

तेजप्रताप ने कहा- ‘मेरा ही पोस्ट था वो, फोटो-वीडियो भी मैंने ही डाले थे। पोस्ट मेरी ID से हुआ था। पोस्ट और तस्वीरें सही थीं। प्यार सब लोग करते हैं। प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है। प्रेम किया तो क्या, कुछ गलत नहीं किया। हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं।’

दरअसल, 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें 25 मई को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें

तेजप्रताप ने RJD, बहनों और परिजन को किया अनफॉलो:19 की जगह अब 6 अकाउंट को कर रहे फॉलो, सपने में आ चुके हैं PM मोदी

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने RJD के आधिकारिक हैंडल समेत अपनी बड़ी बहन और लोकसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के कई अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। तेजप्रताप के इस फैसले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button