राष्ट्रीय

Bhiwani Teacher Manisha Murder Mystery: Family Demands Justice | मनीषा के दादा बोले-मिसकॉल से…

मामले की जानकारी देते मनीषा के दादा रामकिशन।

हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने के पांचवें दिन, सोमवार को उसके परिवार वाले पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने 11 अगस्त की सुबह मनीषा के घर से स्कूल जाने और उसके बाद 13 अगस्त को उसकी डेडबॉडी मिलने तक की पूरी कहानी बताई। दैनिक भास

.

मनीषा भिवानी जिले में ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी। दादा रामकिशन ने दावा किया कि उनकी पोती की हत्या की गई लेकिन अब उसके सुसाइड की बात कही जा रही है। अगर यह सुसाइड है, तो इसे साबित किया जाए। मैं अपनी दूसरी पोती के सहारे जी लूंगा।

वहीं, मनीषा की मां विनोद ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा है। परिवार को पहली बार कैसे मनीषा की मिस-कॉल आने के बाद बेटी के साथ किसी अनहोनी का आभास हुआ और किन लोगों पर उन्हें शक है? पढ़िए पूरी खबर…

भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा का घर।

6 पॉइंट में पूरी कहानी दादा की जुबानी…

  • 11 अगस्त, बस में गई कॉलेज: दैनिक भास्कर से बातचीत में रामकिशन ने बताया कि उनकी पोती मनीषा ढाणी लक्ष्मण गांव से 11 अगस्त की सुबह 7:30 बजे स्कूल के लिए निकली। वो एक प्ले-वे स्कूल में पढ़ाती थी। बस घर के बाहर ही उसे लेने आती थी। उसने एक ही महीने नौकरी की। मनीषा की इच्छा थी कि उसे कॉलेज में एडमिशन दिलवाया जाए। वो उस दिन स्कूल से सीधे कॉलेज चली गई।
  • बस ड्राइवर को लेट होने के बारे में बताया: रामकिशन के अनुसार, मनीषा रोज दोपहर 3:30 बजे बस से ही घर लौटती थी। जब 11 अगस्त की दोपहर तक वह नहीं आई तो मैंने बस चालक विजय को कॉल किया। विजय ने उन्हें बताया कि मनीषा यह कहकर स्कूल से चली गई थी कि अंकल जी आप चले जाना, मुझे कॉलेज में कुछ काम है इसलिए मैं लेट आऊंगी।
  • एक रिंग के बाद कट गई कॉल : रामकिशन ने कहा- शाम 4:30 बजे तक पोती का इंतजार करने के बाद मैंने अपने बेटे व मनीषा के पिता संजय को फोन कर उसके घर न आने की बात कही। इस पर संजय ने बताया कि मनीषा को कॉलेज में थोड़ा काम था इसलिए वह शाम को सिंघानी से आने वाली बस से 6:30 बजे तक लौटेगी। शाम 6:26 बजे मनीषा ने अपने पिता संजय को कॉल की, लेकिन दोनों की बात नहीं हो पाई। 6:27 बजे संजय ने मनीषा के नंबर पर कॉल बैक की तो एक रिंग जाने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। इसके बाद मनीषा के नंबर पर रिंग नहीं गई। उसी समय परिवार को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया।
  • पुलिस की डायल-112 वाले बोले-भाग गई होगी: रामकिशन के मुताबिक बेटी का फोन नहीं लगने पर पिता संजय ने पुलिस हेल्पलाइन डायल-112 पर कॉल कर बताया कि उसकी बेटी घर नहीं लौटी है। इस पर डायल-112 से जवाब मिला- ‘क्यों टेंशन ले रहा है। लड़की है, भाग गई होगी।’ संजय ने इस पर आपत्ति जताते हुए डायल-112 वाले से कहा कि मेरी बेटी भागी है या नहीं, ये बताना आपका काम नहीं है। आप कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे चेक करो। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
  • घर आकर पुलिसवाले बोले- कोई जबरदस्ती उठा ले गया होगा: रामकिशन ने बताया कि हमारे ज्यादा दबाव डालने पर पुलिसवाले कॉलेज के बाहर पहुंचे और वहां मौजूद 3 लोगों से मनीषा के बारे में पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर पुलिसवाले वापस चले गए। जिन 3 लोगों से पुलिस ने मनीषा के बारे में पूछा था, उनमें से दो ने शराब पी रखी थी। पुलिसवालों ने उन शराबियों की बात पर भरोसा कर लिया और हमारे घर आकर बोले- बाबाजी, लड़की या तो भाग गई या फिर कोई उसे जबरदस्ती उठा ले गया।
  • 12 अगस्त को परिवार पहुंचा कॉलेज: रामकिशन के अनुसार, 12 अगस्त की दोपहर को हमारा परिवार कॉलेज गया और वहां मनीषा के बारे में पूछताछ की। हमें पता चला कि मनीषा 11 को कॉलेज आई थी। जब हमने सीसीटीवी कैमरे चेक करवाने को कहा तो सामने से जवाब मिला कि अब कॉलेज की छुट्‌टी हो गई है, कल सुबह आइएगा।

मनीषा की मां विनोद ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा है।

कॉलेज के दो सीनियरों पर शक मनीषा के दादा रामकिशन के मुताबिक, कॉलेज से बाहर निकलकर जब हमारे परिवार ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि कॉलेज के बाहर काले शीशे वाली एक गाड़ी घूम रही थी जिसमें दो लोग सवार थे। परिवार का आरोप है कि यह दो लोग कॉलेज में मनीषा के सीनियर हैं और इन दोनों ने ही उसकी हत्या की है। 13 अगस्त की सुबह परिवार को मनीषा का खेतों में मिलने की सूचना मिली। मनीषा का कॉलेज घर से 8 किलोमीटर दूर है और जिन खेतों में उसकी डेडबॉडी मिली वह कॉलेज से महज 500 मीटर दूर है।

मनीषा मामले पर 2 बड़े बयान…

हुड्‌डा ने केस CBI को सौंपने को कहा- कांग्रेस नेता और पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा- दोषियों को जल्दी पकड़ा जाना चाहिए। जैसा कि परिवार की मांग है, मामले की जांच तुरंत CBI को देनी चाहिए। दोषी अभी तक पकड़े जाने चाहिए थे। केस को सुसाइड साबित करने की दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश की जा रही है।

CM बोले-दोषियों को बख्शेंगे नहीं- CM नायब सैनी ने कहा कि इस मामले की पुलिस निष्पक्षता और गंभीरता के साथ जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button