मनोरंजन

असल जिंदगी में भी कुली थे रजनीकांत, जब दोस्त ने सामान उठाने के दिए थे 2 रुपये तो सुपरस्टार का…

रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कुली सिनेमाघरों में आ चुकी है और देश भर में ये मूवी धूम मचा रही है. इसी के साथ फैंस एक बार फिर अपने थलाइवा की दमदार एक्टिंग को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं ये फिल्म सुपरस्टार के लिए पर्सनली भी काफी अहमियत रखती है. दरअसलये तो सब जानते हैं कि सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे. हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने कुछ समय के लिए कुली का भी काम किया था.

दशकों बाद, एक बार फिर लाइफ का सर्कल घूमा है और इस बार उन्होंने पर्दे पर कुली का रोल निभाया है जो एक पूर्व यूनियन नेता की कहानी है जो एक भ्रष्ट सिंडिकेट से लड़ता है. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में, सुपरस्टार ने अपने शुरुआती सालों की एक याद शेयर की और फैंस और अपनी टीम को काफी इमोशनल भी कर दिया.

“पिता ने कुली का काम करने को कहा”
रजनीकांत का जन्म कर्नाटक में शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप में हुआ था. उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे, जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ थी. अपनी मां के निधन के बाद, उन्होंने एक आश्रम में समय बिताया जहां उन्होंने नाटकों में अभिनय किया. बाद में, उन्होंने कुछ समय के लिए कुली का काम भी किया था.

उस घटना को याद करते हुए, रजनीकांत ने कहा, “एक बार मेरे पिता ने मुझे कुली का काम करने और बोरे उठाने का सख्त आदेश दिया था. मैंने कहा, ‘ठीक है. मैंने एक ठेले पर तीन बोरे लादे और निकल पड़ा. जो 500 मीटर का छोटा सा सफ़र होना था, वह 1 से 1.5 किलोमीटर लंबा हो गया।.क्योंकि एक दुर्घटना के कारण ट्रैफ़िक डायवर्जन हो गया था.”

“कोई आसान काम नहीं”
उन्होंने आगे बताया कि यह काम कितना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा,”उन बोरियों को बैलेंस करना कोई आसान काम नहीं था. सड़क ट्रकों, बसों और कारों से भरी थी, और हर धक्के या गड्ढे से मेरा सामान खतरे में पड़ जाता था. एक समय तो मेरा बैलेंस बिगड़ गया  और एक बोरी नीचे गिर गई. चारों तरफ से लोग मुझ पर चिल्लाने लगे. बस यात्री चिल्ला रहे थे, और आस-पास खड़े लोग पूछ रहे थे, ‘तुम इसे सड़क पर क्यों ला रहे हो? तुम्हें यह ठेला किसने दिया?’ मुझे लगता है कि मैं यह काम करने के लिए बहुत दुबला-पतला लग रहा था.”

फिर भी, उन्होंने बोरी उठाई, उसे धक्का दिया और किसी तरह अपनी मंज़िल तक पहुंच गए.

“ज़िंदगी में पहली बार रोया”
काम पूरा करने के बाद भी, उन्हें एक और चुनौती का सामना करना पड़ा. उन्होंने याद करते हुए कहा, “मेरे चाचा ने मुझसे कहा, ‘तीन बोरे आए हैं  इन्हें टेम्पो में लाद दो. मैंने कहा, ‘ठीक है,’ और लाद दिया. फिर मैंने पैसे मांगे.” उन्होंने आगे बताया,”उस आदमी ने मुझे 2 रुपये दिए और कहा, इसे टिप के तौर पर रख लो!’ मैंने आवाज़ पहचान ली  यह मुनिस्वामी की आवाज़ थी, मेरे कॉलेज के दोस्त की, वही लड़का जिसे मैं अक्सर चिढ़ाता था. उसने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘तुमने बहुत बड़ा एक्ट किया था, और अब देखो!’ उन बोरों पर झुककर मैं रो पड़ा. ज़िंदगी में पहली बार मैं रोया था.”

कुली ने रचा इतिहास
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र भी हैं. फिल्म में आमिर खान का एक खास कैमियो भी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही इतिहास रच चुकी है.फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 194 करोड से ज्यादा कमाई कर ली है और दुनियाभर में ये 300 करोड़ी बन चुकी है. 

ये भी पढ़ें:-War 2 Vs Coolie Box Office Day 4: संडे को ‘वॉर 2’और ‘कुली’ में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस पर कमाई की दौड़ में कौन चल रही आगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button