देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे जॉय को बनाया कान्हा, जन्माष्टमी की इन क्यूट तस्वीरों ने जीता फैंस…

साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस देवोलीना ने दिसम्बर 2022 में जिम ट्रेनर शानवाज़ शेख से शादी की और 18 दिसंबर 2024 को उनके बेटे जॉय का जन्म हुआ.
देवोलीना अक्सर अपने बेटे के अपडेट और फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं, जिनमें कई पोस्ट मदरहुड रिलेटेड होते हैं और कई मंदिरों के.
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को जन्माष्टमी विश करते हुए अपने बेटे जॉय को कृष्ण जी के रुप में तैयार कर पोस्ट किया.
उन क्यूट तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘फोटोज पोस्ट करने में देरी ज़रूर हुई लेकिन कृष्ण जी का आशीर्वाद टाइमलेस है. ये जन्माष्टमी थोड़ी एक्स्ट्रा स्पेस है क्यूंकि मेरे छोटे कान्हा मेरी गोद में थे.
उन्होंने आगे लिखा की भगवान श्रीकृष्ण का प्रेम और प्रकाश भी हमेशा हमारा मार्गदर्शन करें.
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवोलीना के इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया. इस पोस्ट पर फैंस ने क्यूट कान्हा जी से कमेंट सेक्शन भर डाला.
हाल ही में बेटे के 7 महीने पूरे होने पर देवोलीना ने मदरहुड से रिलेटेड एक प्यारा पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को अपनी सबसे बड़ी जर्नी बताई.
Published at : 18 Aug 2025 05:45 PM (IST)