राष्ट्रीय

‘जब भी सरकार बदलेगी तो मुख्य चुनाव आयुक्त…’, ‘वोट चोरी’ को लेकर बिहार से राहुल गांधी ने CEC…

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार (18 अगस्त, 2025) को चुनाव आयोग पर जमकर बरसे. राहुल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए वोट चोरी और वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत तीनों आयुक्तों को चेतावनी भी दी.

राहुल गांधी ने कहा, ‘तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें, जब भी केंद्र में और बिहार में सरकार बदलेगी तो मुख्य चुनाव आयोग पर कड़ा एक्शन होगा.’ गयाजी में राहुल ने कहा, ‘एक बात आप जानते हो कि मैं मंच से झूठ नहीं बोलता. वोट चोरी संविधान पर हमला है. संविधान 3000 साल पुरानी आत्मा है, इसलिए संविधान पर हमला भारत मां पर हमला है, जो हम होने नहीं देंगे.’

महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ वोटर पैदा हो गए: राहुल

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या आप बिहार में वोट चोरी होने दोगे? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुआ, तो हमें पता चला कि गड़बड़ी चल रही है. लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन ने एक करोड़ वोटर चोरी से पैदा कर दिए. हमारे वोट कम नहीं हुए, जितने मिले थे उतने ही मिले, लेकिन जहां भी बीजेपी की जीत हुई, वहां नए वोटर जुड़े थे. 

मैंने फर्जी वोटरों की जानकारी दी, तो मुझसे एफिडेविट मांगने लगे: राहुल

उन्होंने कहा, ‘मैंने कर्नाटक की एक सीट पर रिसर्च शुरू की, तो एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर एक विधानसभा क्षेत्र में चुनकर निकाले. पांच तरीके से फर्जी वोटर खड़े किए जा रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग को जानकारी दी, तो चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष की बात नहीं सुनी, उल्टे मुझे कहते हैं कि आप एफिडेविट दो. जिम्मेदारी उनकी है, चोरी उनकी पकड़ी गई और उल्टे मुझे एफिडेविट देने के लिए कहते हैं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इलेक्शन कमीशन से कहता हूं, पूरा देश उनसे एफिडेविट मांगने का काम करेगा. हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी चोरी पकड़ी जानी है. जैसे मोदी जी बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह यह बिहार के लिए एसआईआर के रूप में एक नया पैकेज लाए हैं.’

यह भी पढे़ंः ‘संबित पात्रा चुनाव आयोग का पक्ष क्यों ले रहे?’, ECI पर आरोपों पर दिया बयान तो भड़के पवन खेड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button