अन्तराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात में क्या इस बार सूट पहनेंगे जेलेंस्की? व्हाइट हाउस ने यूक्रेनी…

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस अहम बैठक में कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे और उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के समाधान पर बातचीत होगी, लेकिन मुलाकात से पहले एक बार फिर जेलेंस्की के सूट पहनने का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है.

पिछली बार बना था कूटनीतिक विवाद
व्हाइट हाउस सूत्रों ने Axios को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेनी प्रतिनिधियों से पूछा है कि क्या जेलेंस्की इस बार ओवल ऑफिस में सूट पहनेंगे. मार्च में ट्रंप से उनकी पिछली मुलाकात इसी मुद्दे पर कूटनीतिक विवाद में बदल गई थी. बीबीसी के मुताबिक, उस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा था, “आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट नहीं है? यह देश के सर्वोच्च दफ्तर की गरिमा का अपमान है.”

जेलेंस्की ने दिया था जवाब 
उस समय जेलेंस्की ने तंज कसते हुए कहा था कि वे “सूट” तब पहनेंगे जब युद्ध खत्म हो जाएगा. इस बयान के बाद बैठक में सम्मान और आभार जैसे मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई और ओवल ऑफिस में तनावपूर्ण माहौल बन गया था.

पत्रकार ने फिर से दोहराया वही सवाल
इस बार मुलाकात से पहले ‘Real America’s Voice’ की चीफ व्हाइट हाउस संवाददाता और रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन के पार्टनर ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से फिर वही सवाल किया है क्या वे ट्रंप से मुलाकात में सूट पहनेंगे? अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सोमवार को होने वाली मुलाकात किस दिशा में जाएगी.

सूट की जगह काली जैकेट पहन सकते हैं जेलेंस्की
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की इस बार ऑफिशियल सूट और टाई की बजाय काली जैकेट पहनने का प्लान बना रहे हैं. यह ड्रेस जून में नीदरलैंड में हुए नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी बिजनेस स्टाइल लुक जैसी होगी. जेलेंस्की रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध को खत्म करने के मकसद से वॉशिंगटन डीसी पहुंचे हैं, जहां उनकी ट्रंप से अहम बैठक होगी. इस मुलाकात में ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, फिनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के नेता भी शामिल रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button