राज्य
One died due to lightning in Jalore | जालोर में किसान पर बिजली गिरी, मौके पर मौत: 1 घायल को…

सायला क्षेत्र के बावतरा गांव में सोमवार को खेत में काम करते समय शाम करीब 6.30 बजे बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
.
मौके पर ही मौत हुई
जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार (जाति भील) निवासी कोटकास्ता काश्तकारी खेत पर बावतरा स्थित एक कृषि कुएं पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई, जिससे रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल को इलाज के लिए रेफर किया
घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसे डॉक्टरों ने सायला अस्पताल में रेफर दिया। सूचना मिलने पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। अचानक घटी इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।