शाहरुख खान के चलते YRF से हो गई थी सनी देओल की दुश्मनी, फिल्म ‘गबरू’ की वजह से हुई खत्म

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने यशराज फिल्म्स के साथ अपनी 30 साल पुरानी दुश्मनी खत्म कर दी है. साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ के बाद एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच दरार आ गई थी. लेकिन अब सनी देओल ने खुद यशराज फिल्म्स के स्टूडियो पहुंचकर इस तकरार को खत्म कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया- ‘सनी देओल ने पहले मिथुन को सनी सुपर साउंड में मिलने के लिए कहा था. लेकिन जब मिथुन 80 सिंगर्स के साथ रिकॉर्डिंग सेशन से खुद को अलग नहीं कर पाए, तो देओल बेहद विनम्र हुए और खुद ही वाईआरएफ के पास आ गए. दोनों के बीच वाकई जादू है.’
‘अब गबरू के साथ, वो फिल्म…’
सोर्स ने आगे सनी देओल और मिथुन को लेकर कहा- ‘वो गदर 2 में अपनी जोड़ी साबित कर चुके हैं और बॉर्डर 2 में मिथुन की दिलकश धुनों ने सनी देओल को पूरी तरह से अपना दीवाना बना लिया था. अब गबरू के साथ, वो फिल्म के साउंडट्रैक के लिए मिथुन को लेने पर जोर दे रहे हैं.’ सनी देओल और मिथुन ने स्टूडियो लॉबी में मिलकर गबरू के म्यूजिक विजन पर 3 घंटे तक चर्चा की.
सनी देओल का वाईआरएफ से क्या था विवाद?
बता दें कि सनी देओल ने यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान और जूही चावला के साथ काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने स्पॉटलाइट लूट ली थी. इसे लेकर सनी यश चोपड़ा और प्रोडक्शन हाउस से नाराज हो गए थे. ‘डर’ के बाद सनी देओल ने यशराज फिल्म्स के साथ कभी काम नहीं किया.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल को आखिरी बार फिल्म गदर 2 में देखा गया था. अब वो बॉर्डर 2 नजर आएंगे, ये फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास लाहौर 1947 भी हैं.