राज्य

Pulak Sagar in udaipur – Mother is the first school of values for children | पुलक सागर – मां…

उदयपुर में ‘माता तू निर्माता’ महिला सम्मेलन में मौजूद महिलाएं।

उदयपुर के नगर निगम प्रांगण में राष्ट्रसंत पुलक सागर के सानिध्य में विराट जैन महिला सम्मेलन ‘माता तू निर्माता’ का आयोजन किया गया। इसमें जैन समाज के 100 से अधिक महिला संगठनों की लगभग 4000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। आयोजित अधिवेशन में महिलाओं को संबोध

.

उदयपुर में ‘माता तू निर्माता’ महिला सम्मेलन को संबोधित करते मुनि पुलक सागर

उन्होंने कहा कि संस्कारों को जीवित रखने का प्रयास करो, इतने मॉडर्न मत बन जाओ कि अपने संस्कार भूल जाओ। मनुष्य जन्म तो ले लिया लेकिन मनुष्यता अर्जित करना बाकी है। है माता तू अपने बच्चों को लाड़ प्यार ही मत देना, अपने बच्चों को संस्कार भी देना। संस्कार के बीज बोने के लिए मां बच्चों की पहली पाठशाला होती है। बच्चों को हम जिद्दी बनाते है, बच्चों को जिद करने के बाद उन्हें कोई वस्तु रुला रुला कर देंगे तो कोई मतलब नहीं है, देना है तो पहले ही दे दो और नहीं देना है तो मत दो।

उन्होंने कहा कि याद रखना अगर अभी बच्चों को समय नहीं देंगे तो बुढ़ापे में वृद्धाश्रम तुम्हारा इंतजार कर रहा है। छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह है,बच्चों की अंगुली पकड़ कर मंदिर, स्थानक और साधु संतों के पास जरूर लेकर जाओ,

कार्यक्रम की शुरुआत सकल जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फान्दोत, समाजसेवी ललित लोढ़ा, अनिता लोढ़ा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय संरक्षक सीमा फान्दोत, राष्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच जोन अध्यक्ष अंजना गंगवाल के दीप प्रज्वलन से हुई। उसके बाद सपना मुरावत समूह एवं बच्चियों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किए।

शुभ मंगल पुस्तिका के तीसरे संस्करण का विमोचन करते हुए

शुभ मंगल पुस्तिका का विमोचन महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से शुभ मंगल पुस्तिका के तीसरे संस्करण का विमोचन किया गया। पुस्तक में मांगलिक, धार्मिक, भक्ति, स्वागत, तपस्या, वैवाहिक, जन्मोत्सव, शीतला माता, दशामाता, गणगौर व करवाचौथ की कथा सहित कई प्रकार के गीतों को इसमें लगभग 400 पेज में पिरोया गया है ।

21 महिलाओं के नाम निकाला लक्की ड्रॉ कार्यक्रम के दौरान 4000 हजार से अधिक महिलाओं के बीच में 21 लक्की ड्रॉ निकाला गया। जिनके नाम ड्रा निकला जिन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान महावीर युवा मंच संथान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजय लक्ष्मी गलूंडिया, बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, समाजसेवी सुधीर चित्तौड़ा, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता,चातुमार्स समिति के महामंत्री प्रकाश सिंघवी, अशोक शाह, विप्लव कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button