मनोरंजन

War 2 Vs Coolie: ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में किसका ज्यादा बुरा हाल? हिट होने से कौन है चंद कदम दूर और…

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को रिलीज हुईं. दोनों अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की इन फिल्मों के मेकर्स स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों का फायदा बॉक्स ऑफिस पर उठाना चाह रहे थे और उन्हें उसका फायदा मिला भी.

हालांकि, दोनों ही फिल्मों के मिक्स रिव्यूज की वजह से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा नहीं मिल पाया और हुआ ये कि दोनों ने ही वीकडेज में एंट्री करते ही बड़े स्तर पर अपने-अपने दर्शक खो दिए.

फिर भी पिछले 4 दिनों के कलेक्शन में कौन सी फिल्म ज्यादा आगे निकल गई और कौन सी पीछे रह गई ये जानते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि इन दोनों में से कौन सी फिल्म हिट होने के ज्यादा करीब है और कौन सी दूर.

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में किसने निकाला बजट?

नीचे टेबल में दोनों ही फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट देखकर साफ पता चल रहा है कि रजनीकांत की फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा पहले वीकेंड में कमा लिया है. जबकि ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म बजट से ही काफी पीछे रह गई है.






फिल्म बजट फर्स्ट वीकेंड वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वॉर 2 400 करोड़ 268.25 करोड़
कुली 375 करोड़ 385 करोड़

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में कौन सी फिल्म हिट होने से कितनी दूर?

किसी भी फिल्म के हिट होने का सीधा मतलब ये है कि उसे अपने बजट का दोगुना कमाना होगा. ऐसे में ‘कुली’ से ‘वॉर 2’ पिछड़ती नजर आ रही है. जहां रजनीकांत की फिल्म ने पूरा बजट निकाल लिया है. वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म अब भी 100 करोड़ से भी ज्यादा अंतर से पीछे है.

साफ है इस मामले में ‘कुली’, ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ चुकी है. जहां ‘कुली’ को अब हिट होने के लिए करीब 350 करोड़ और कमाने होंगे, वहीं ‘वॉर 2’ को इसके लिए 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करना होगा.

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ का पांचवें दिन का कलेक्शन दे रहा है क्या संकेत?

पांचवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्टोरी लिखे जाने तक ‘वॉर 2’ ने 6 करोड़ के आसपास तो वहीं ‘कुली’ ने 8 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर लिया है. यानी आज भी रजनीकांत, ऋतिक पर भारी पड़ चुके हैं.

दोनों फिल्मों में कौन सी हिट होगी और कौन सी फ्लॉप, ये तो आने वाले दिनों का कलेक्शन बताएगा.

नोट: यहां इस्तेमाल किए गए आंकड़े सैक्निल्क, फिल्फेयर और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button