खेल

IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में होगी वापसी? एशिया कप…

IPL Star Performer In Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत होने में अब केवल 22 दिन का समय रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जिनके बल्ले से आईपीएल में जमकर रन बरसे हैं. इन खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, गुजरात टाइटंस के कैप्टन शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उप-कप्तान जितेश शर्मा का नाम शामिल है.

आईपीएल 2025 में चमके श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में खूब धमाल मचाया. अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची. वहीं कप्तानी के साथ ही अय्यर ने बल्ले से भी ताबड़तोड़ रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. इस सीजन अय्यर का बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन रहा.

शुभमन गिल की धुंआधार पारी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में काफी शानदार नजर आए. गिल ने 15 मैचों में 50 की औसत से 650 रन बनाए. गिल ने इस सीजन बेस्ट 93 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल की कप्तानी और शानदार पारियों की बदौलत गुजरात की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ तक पहुंची. आईपीएल के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी के साथ ही गिल के बल्ले से 750 से ज्यादा रन निकले और वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

टीम इंडिया में शामिल होंगे जितेश शर्मा?

जितेश शर्मा ने भी आईपीएल में शानदार परफॉर्म किया था. जब-जब आरसीबी को जरूरत पड़ी, जितेश शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. जितेश ने 15 मैचों में आरसीबी के लिए 37.28 की औसत से 261 रन बनाए. इसके साथ ही जितेश बेहतर विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन? संजू सैमसन समेत 7 दावेदारों की जंग, जानिए कौन-कौन रेस में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button