क्या आप ही विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे? DMK के तिरुचि शिवा ने दिया ये जवाब

इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की अटकलों पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा की प्रतिक्रिया सामने आई है. जब उनसे ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं. ये तो नेता ही तय करेंगे. यह बताने वाला मैं नहीं हूं. मेरे नेता इस पर चर्चा कर रहे हैं.”
खरगे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक
एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन की ओर से डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई.
तिरुचि शिवा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने सोमवार (18 अगस्त 2025) को चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने कुछ तथ्य और आंकड़े पेश किए हैं. चुनाव आयोग को स्वतः संज्ञान लेकर बयान देना चाहिए था, लेकिन वह हलफनामा मांग रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग जिम्मेदारी से पेश आएगा. वे एक संवैधानिक संस्था हैं. जब जिम्मेदार राजनीतिक दल कोई मुद्दा उठाते हैं, तो उन्हें कुछ स्पष्टीकरण देना ही पड़ता है.”
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ही पार्टी की रीति-नीति तय करते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीद जताई थी कि विपक्षी पार्टियां एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जिसके लिए हमने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया है.
खरगे के आवास पर पहुंचे ये बड़े नेता
इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे. शरद पवार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, डीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, जेएमएम नेता महुआ मांझी और सरफराज अहमद, सीपीआईएम के एम ए बेबी, DMK से कनिमोझी, शिवसेना से संजय राउत इस बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : विपक्ष ने भी तय कर लिया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार? सीपी राधाकृष्णन को टक्कर देने उतरेगा राजनीति का दिग्गज खिलाड़ी!