Kudo championship organized in Dholpur | धौलपुर में कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन: 80 खिलाड़ियों ने…

भार्गव वाटिका कूड़ो हॉल, धौलपुर में जिला कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
भार्गव वाटिका कूड़ो हॉल, धौलपुर में जिला कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कूड़ो धौलपुर के सचिव शाहरुख अहमद ने जापानी शब्द ‘हाजी’ बोलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
.
प्रतियोगिता में 80 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया। मिलिट्री स्कूल के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर राजीव सरीना ने की।
जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष डॉ. निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, वाइस चेयरमैन विमल भार्गव और अन्य गणमान्य लोगों ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा ने कहा कि कूड़ो मार्शल आर्ट को केवल खेलना ही नहीं, बल्कि इसे जीवन में उतारना भी जरूरी है। ब्रिगेडियर राजीव सरीना ने इस कला को राष्ट्र के नौनिहालों के लिए श्रेष्ठ बताया।
कूड़ो सचिव शाहरुख अहमद ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों को अन्य खेलों की तरह सुविधाएं और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने किया।