बिजनेस

India’s Unemployment Rate Drops to 5.2% in July 2025 | जुलाई में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2%…

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले महीने जून में बेरोजगारी दर 5.6% थी।

जुलाई 2025 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% पर आ गई है। यह पिछले 3 महीनों में सबसे कम है। पिछले महीने जून में बेरोजगारी दर 5.6% थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के पीरिऑडिक लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में नौकरियों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।

नई इंडस्ट्रीज, जैसे आईटी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर, ने रोजगार का ग्राफ ऊपर किया है। इसके अलावा छोटे और मध्यम उद्योगों में भी भर्तियां बढ़ी हैं, जिससे गांव और कस्बों में रोजगार का स्तर सुधरा है।

अप्रैल में सबसे निचले स्तर पर रही बेरोजगारी दर

महीना बेरोजगारी दर
अप्रैल 5.1%
मई 5.6%
जून 5.6%
जुलाई 5.2%

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की बेरोजगारी दर ज्यादा

ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 4.4% रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 7.2% है। पुरुषों की बेरोजगारी दर (4.6%) की तुलना में महिलाओं में यह दर (8.7%) जयदा है, खासकर शहरी क्षेत्रों में। यह डेटा बताता है कि शहरों में महिलाओं को रोजगार ढूंढने में पुरुषों की तुलना में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बेरोजगारी दर क्या है ?

बेरोजगारी दर वह प्रतिशत है, जो बताता है कि काम करने की इच्छा और योग्यता रखने वाले लोगों में से कितने लोगों को नौकरी नहीं मिली है। यानी, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला, उन्हें बेरोजगार माना जाता है।

मान लें , 100 लोग काम करना चाहते हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं। इनमें से 5 लोगों को नौकरी नहीं मिली। तो बेरोजगारी दर होगी 5%। यह दर जितनी कम होगी, उतना ही मतलब है कि ज्यादा लोग नौकरी या काम में लगे हैं।

सरकार इसे कैसे मापती है?

  • भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) के जरिए पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) करती है।
  • PLFS में घर-घर जाकर लोगों से सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कि वे काम कर रहे हैं, नौकरी ढूंढ रहे हैं, या काम नहीं करना चाहते।
  • बेरोजगारी दर निकालने के लिए सरकार उन लोगों को गिनती है, जो 15 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं। काम करने के लिए उपलब्ध हैं। सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन काम नहीं मिला।

श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) में बढ़ोतरी

जुलाई 2025 में, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) 54.9% रही। LFPR का मतलब है कि काम करने के लिए उपलब्ध या काम कर रहे लोगों की कुल संख्या। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में LFPR ज्यादा रही। गांव में ये 56.9% थी, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 50.7% रही। जेंडर के आधार पर, पुरुषों की LFPR (77.1%) महिलाओं की 33.3% की तुलना में बहुत ज्यादा रही।

यह डेटा बताता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक लोगों की संख्या शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक है।

श्रम शक्ति भागीदारी दर (LFPR) क्या है?

श्रम शक्ति भागीदारी दर ( लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट) वह प्रतिशत है, जो बताता है कि कुल जनसंख्या में से कितने लोग काम कर रहे हैं या नौकरी की तलाश में हैं। यानी, यह उन लोगों का अनुपात है जो या तो काम में लगे हैं या बेरोजगार हैं, लेकिन काम करने के लिए तैयार हैं।

अगर 100 में से 60 लोग काम कर रहे हैं या नौकरी तलाश रहे हैं, तो LFPR 60% होगा। यह जितना ज्यादा होगा, उतना ही मतलब है कि लोग काम करने के लिए उत्साहित हैं।

कामगार-जनसंख्या अनुपात (WPR) भी सुधरा

जुलाई 2025 में, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) 52.0% था। WPR यह बताता है कि कुल आबादी में से कितने लोग वास्तव में रोजगार में हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में WPR 54.4% था, जो शहरी क्षेत्रों के 47.0% से ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला WPR 35.5% था, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 23.5% था। इससे पता चलता है कि ग्रामीण भारत में महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी शहरी महिलाओं की तुलना में अधिक है।

कामगार-जनसंख्या अनुपात (WPR) क्या है?

कामगार-जनसंख्या अनुपात (वर्कर-पापुलेशन रेशियो) वह प्रतिशत है, जो बताता है कि कुल जनसंख्या में से कितने लोग काम कर रहे हैं। इसमें नौकरी करने वाले और स्वरोजगार (जैसे दुकान, खेती, या फ्रीलांसिंग) करने वाले लोग शामिल हैं।

मान लें, एक गांव में 100 लोग हैं और उनमें से 50 लोग नौकरी या कोई काम कर रहे हैं, तो WPR होगा 50%। यह जितना ज्यादा होगा, उतना ही मतलब है कि ज्यादा लोग रोजगार में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button