टीम सेलेक्शन की मीटिंग में मचेगा बवाल, गंभीर-अगरकर-सूर्या के सामने 10 बड़े सवाल; आसान नहीं हैं…

गौतम गंभीर ने इसी साल इच्छा जताई थी कि वो तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते हैं. अब हालात ऐसे हैं कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के 3 अलग-अलग कप्तान हैं. तीन अलग-अलग कप्तान होना वर्कलोड तो कम कर सकता है, लेकिन इस वजह से चयनकर्ताओं के लिए एशिया कप स्क्वाड पर अंतिम फैसला लेना मुश्किल हो रहा है. टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम में जगह देना ही मुश्किल लग रहा है, इस पर आखिरकार चयन समिति क्या फैसला लेगी? बहुत जल्द मुंबई में अजीत अगरकर, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव से मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग में 10 सवाल होंगे, जिन्होंने एशिया कप स्क्वाड अनाउंसमेंट से पहले चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ाई हुई है.
1. श्रेयस अय्यर को मौका?
श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर (243 रन) और IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 604 रन बनाकर आ रहे हैं. इस शानदार फॉर्म के बावजूद जगह ना मिलना अय्यर के साथ नाइंसाफी होगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में वो कैसे फिट हो पाएंगे? नंबर-3 पर तिलक वर्मा, चार पर सूर्यकुमार यादव और नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या आ सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल के रहते अय्यर कैसे मिडिल ऑर्डर में फिट हो पाएंगे, यह बड़ा सवाल है.
2. कौन होगा उपकप्तान?
इसी साल जनवरी में अक्षर पटेल को टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. पिछले दिनों एशिया कप में शुभमन गिल को वाइस-कैप्टन बनाए जाने की खबर ने जोर पकड़ा है. अगर गिल को उपकप्तान बनाया जाता है तो ये जवाबदेही भी चयनसमिति की होगी कि अक्षर पटेल ने ऐसा क्या गलत किया, जिससे उन्हें उपकप्तानी के पद से हटाया गया.
3. जसप्रीत बुमराह को रेस्ट या नहीं?
एशिया कप के बाद अक्टूबर का महीना टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहेगा. उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में क्या एशिया कप से बुमराह को रेस्ट देना सही होगा. वैसे भी बुमराह पिछले एक साल से टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं.
4. लोवर मिडिल ऑर्डर, रिंकू सिंह या शिवम दुबे?
लोवर-मिडिल ऑर्डर बैटिंग पर भी पेंच फंसा है, जहां रिंकू सिंह की जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 6 और 7 नंबर के लिए शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भी रेस में बने हुए हैं, जो तूफानी बैटिंग के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दे सकते हैं.
5. कितने स्पिनर खिलाएं?
एशिया कप के लिए भारत के पास कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का विकल्प खुला होगा. चयनकर्ताओं के सामने सवाल होगा कि टीम में कितने स्पिनर खिलाए जाने चाहिए. कुलदीप और वरुण निरंतर टी20 फॉर्मेट में प्रभावी रहे हैं, ऐसे में क्या ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से हाथ धोना पड़ेगा.
6. किससे करवाई जाए ओपनिंग?
हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को लगातार ओपनिंग में मौके दिए हैं, दोनों ने कमाल का प्रदर्शन भी करके दिखाया है. ओपनिंग में जगह ना होने की वजह से ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का सेलेक्शन सवालों के घेरे में है. क्या गिल या जायसवाल के लिए चयनकर्ता, अभिषेक और सैमसन में से किसी एक का पत्ता कट कर देंगे?
7. पेस अटैक में कौन-कौन?
अर्शदीप सिंह टी20 में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज बने रहे हैं. अगर जसप्रीत बुमराह का सेलेक्शन होता है तो तीसरा पेसर कौन होगा, क्योंकि रिपोर्ट्स अनुसार मोहम्मद सिराज को एशिया कप स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. वहीं बुमराह को रेस्ट दिया जाता है तो भारत के पास प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा जैसे कम अनुभवी विकल्प बचे होंगे.
8. क्या प्लेइंग इलेवन में 2 विकेटकीपर?
संजू सैमसन विकेटकीपर की पहली चॉइस बने रहे हैं, पिछली 10 टी20 पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं. यह भी बड़ा सवाल है कि क्या मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा के रूप में दूसरे विकेटकीपर को खिलाया जाएगा, जिन्होंने IPL 2025 में अपने 176 के तूफानी स्ट्राइक रेट से सबका ध्यान खींचा था. वो फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं.
9. शुभमन गिल किसकी जगह आएंगे?
बतौर ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छा किया है. तीसरे क्रम पर तिलक वर्मा का औसत 55 है, ऐसे में गिल के लिए टॉप ऑर्डर में कोई जगह नहीं रह जाती. सवाल होगा कि गिल को मिडिल ऑर्डर में फिट किया जाता है, तो किसे बाहर किया जाएगा?
10. क्या एशिया कप के लिए बहुत सारे बदलाव सही होंगे?
गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही एक युवा टीम तैयार करनी शुरू कर दी थी. अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह समेत अन्य युवाओं को टीम का भार सौंपा गया. यह टीम पिछले एक साल में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. क्या चयनकर्ताओं का इसी टीम में बहुत सारे बदलाव करना सही होगा?
यह भी पढ़ें: