‘दिन की शूटिंग रात में करनी पड़ती है…’, ‘सिकंदर’ में सलमान खान संग काम करने पर बोले डायरेक्टर…

सुपरस्टार सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे. फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में डायरेक्टर ने सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. मुरुगदास ने बताया कि स्टार्स के साथ काम करना का चुनौतियों से भरा रहता है. कभी-कभी दिन की सीन भी रात में शूट करने पड़ते हैं.
वलाइपेचु वॉयस के साथ एक हालिया इंटरव्यू में बात करते हुए एआर मुरुगदास ने कहा- ‘किसी स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता. दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते हैं क्योंकि वोह रात 8 बजे तक ही सेट पर आते हैं. हम लोग सुबह से ही शूटिंग करने के आदी हैं, लेकिन वहां काम ऐसे नहीं होता.’
‘उनके साथ रात के 2 बजे शूटिंग करनी…’
‘सिकंदर’ डायरेक्टर ने आगे बताया कि जब तक सलमान खान दिन की शूटिंग के लिए तैयार होकर सेट पर पहुंचते थे, तब तक दूसरे कलाकार थक चुके होते थे. मुरुगदास ने कहा- ‘अगर किसी सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूटिंग करनी पड़ती, भले ही वो स्कूल से लौटने का सीन ही क्यों न हो. वो उस समय तक थक जाते थे और आमतौर पर सो जाते थे.’
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 110.1 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड भी ‘सिकंदर’ ने सिर्फ 184.6 करोड़ रुपए कमाए थे.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के पास इस समय कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इन दिनों वो अपूर्व लखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके पास ‘किक 2’, संजय दत्त के साथ एक फिल्म जिसका टाइटल ‘गंगा राम’ बताया जा रहा है, जैसे फिल्में हैं.