राज्य

A grand convention of world records in Jaipur | जयपुर में विश्व रिकॉर्ड्स का महासंगम: दांतों से…

जयपुर के आरआईसी में इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-2025 के विशेष आयोजन में अनूठे कीर्तिमान स्थापित किए गए।

जयपुर के आरआईसी में इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-2025 के विशेष आयोजन में अनूठे कीर्तिमान स्थापित किए गए। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने अपनी असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

.

राकेश कुमार सैनी ने अपने दांतों से 3600 किलोग्राम वजन की दो थार गाड़ियों को खींचकर शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। नूरजहां आर्टिस्ट ने एक साथ मुंह से दो पेंटिंग्स बनाकर कला का अनोखा नमूना पेश किया।

जयपुर के लोगों ने रिकॉर्ड धारकों से बातचीत कर उनसे प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कुमारी बृजमोहन परीख ने 193 देशों और उनकी मुद्राओं का सबसे तेज पाठ किया। रामनाथ चौधरी ने नाक से 20 मिनट 35 सेकंड तक अल्गोजा बजाया। विशेष रूप से सक्षम बालक केसर पारीक ने आंखों पर पट्टी बांधकर सबसे लंबे समय तक बैडमिंटन खेला।

कृष्ण चंद ने सुई पर सबसे छोटी पगड़ी बांधने का कौशल दिखाया। अरन्या छाबड़ा ने 100 अंकों की संख्या याद करने और 1 अरब तक के मानसिक गुणा की क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रणव गोयल ने 1000 तक की गुणा तालिकाएं और विशाल अंकों को याद करने का प्रदर्शन किया।

सभी रिकॉर्ड धारकों को सम्मानित किया गया।

शिवेंद्र पचौरी ने भारोत्तोलन में अपनी उपलब्धि दर्ज कराई। सभी रिकॉर्ड धारकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किए। जयपुर के लोगों ने रिकॉर्ड धारकों से बातचीत कर उनसे प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button