अमेरिका पहुंचेगा यूरोप का पूरा कुनबा, लेकिन जेलेंस्की से अकेले में मिलेंगे ट्रंप, रूस के साथ…

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अभी तक शांत नहीं हो सका है. इस मसले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मीटिंग की थी. अब ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच सोमवार (18 अगस्त) को मीटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक यूरोप के कई बड़े नेता जेलेंस्की के साथ अमेरिका पहुंचेंगे, लेकिन ट्रंप मीटिंग के दौरान अकेले जेलेंस्की से मिलेंगे. इसके बाद बाकी नेताओं से बातचीत होगी.
ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग से पहले पूरे यूरोप में खलबली मची हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ-साथ नाटो और यूरोपीय यूनियन के अध्यक्षों समेत कई पश्चिमी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब भी शामिल हैं.
ट्रंप ने मीटिंग से पहले जेलेंस्की को दिया अल्टीमेटम
अमेरिका हमेशा से ही दोहरी रणनीति को लेकर चर्चित रहा है और वह यूक्रेन के साथ भी यही कर रहा है. उसने एक वक्त तक यूक्रेन का साथ दिया था. युद्ध लड़ने के लिए हथियार भी दिए थे, लेकिन अब रूस के साथ समझौते के बदले में जमीन छोड़ने की बात कह रहा है. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा है कि वे चाहें तो तुरंत सीजफायर हो सकता है, लेकिन इसके लिए यूक्रेन को क्रीमिया को छोड़ना होगा.
ट्रंप ने पुतिन से भी की थी मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त) को पुतिन के साथ मीटिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों के बीच करीब 3 घंटे बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन किसी बड़े सवाल का जवाब नहीं दिया. अब ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात होगी. इसके बाद सीजफायर को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. रूस और यूक्रेन लंबे वक्त से युद्ध कर रहे हैं. मीटिंग में इसका हल निकल सकता है.