मनोरंजन

आलिया भट्ट से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, इन सितारों ने पर्दे पर निभाए रियल लाइफ किरदार

फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर को यंग एयर होस्टेस नीरजा भनोट के रोल में काफी पसंद किया गया था. फिल्म में दिखाया गया कैसे नीरजा भनोट में हाईजैक्ड प्लेन में पैसेंजर्स को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी थी. आज भी देश नीरजा भनोट के इस बलिदान को याद करता है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा में देख सकते हैं.

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी ने अपने किरदार से खूब तारीफें बटोरी थीं. ये फिल्म सागरिका भट्टाचार्य नाम की महिला के जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित है. जो अपने बच्चों की हिफाजत के लिए विदेशी अधिकारियों से भी लड़ जाती है. नॉर्वे के अधिकारियों के द्वारा अपने बच्चों को छीन लिए जाने पर वो एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अपने बच्चों को वापस लेकर आती हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर ने भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट की भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी में दिखाया गया कैसे एक महिला मेल डोमिनेटेड सोसायटी में अपनी मेहनत और हौसले से अपना अलग मुकाम हासिल करती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

आलिया भट्ट ने ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के जरिए अपने जबरदस्त अभिनय कौशल का प्रमाण दिया है. इस फिल्म में कमाठीपुरा में रहने वाली वेश्याओं के जीवन और उनके साथ हो रहे अन्याय की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में आलिया भट्ट उन सताई हुई औरतों की आवाज बनकर खड़ी होती है और इसके साथ ही गहरा संदेश देती हैं कि हर काम को सम्मान देना चाहिए. अपने कमाल के परफॉर्मेंस ने उन्होंने दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

कारगिल युद्ध के महानायक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ के द्वारा ऑडियंस के सामने पेश किया है. आपको बता दें, देश की सेवा में कैप्टेन विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध के दौरान हंसते–हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. इस किरदार को उन्होंने सिर्फ निभाया ही नहीं बल्कि जिया भी है. अपनी दमदार अदाकारी से उन्हें विक्रम बत्रा की कहानी को अमर कर दिया है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

विक्की कौशल ने बहादुर मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को अपने जबरदस्त अभिनय कौशल से सिनेमाई पर्दे पर पेश किया है. अपने दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने इस किरदार को स्क्रीन पर जीवंत कर दिया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी काफी सराहना की गई थी. विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

’12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के जरिए एक छोटे शहर के लड़के के हौसले और मेहनत की कहानी दिखाई गई. अभिनेता ने मनोज कुमार शर्मा के स्ट्रगल, चैलेंज और बार–बार असफलताओं से डटकर मुकाबला करने की कहानी को बखूबी पर्दे पर पेश किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म को कई प्रेस्टीजियस अवार्ड्स से नवाजा भी गया है. जिओ हॉटस्टार पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

Published at : 18 Aug 2025 03:09 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button