DPL 2025: सिर्फ19 रन बनाकर आधी टीम ढेर, DPL में सुमित का तूफानी कहर, ऐसा कारनामा करने वाले बने…

DPL 2025: भारतीय क्रिकेट में हर कुछ सालों में कोई नया सितारा उभरता है. 2018 में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहचान बनाई, 2020 में मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला और अब 2025 में सुमित कुमार बेनीवाल का नाम चर्चा में है. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के मौजूदा सीजन में इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है.
19 रन देकर अकेले निपटा दी आधी टीम
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेल रहे सुमित बेनीवाल ने 17 अगस्त को पुरानी दिल्ली के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक शानदार कारनामा कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की आधी बल्लेबाजी लाइन-अप को अकेले समेट दिया.
सुमित ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर समर्थ सेठ को आउट किया और तुरंत अगली गेंद पर प्रणव पंत को चलता कर दिया. इसके बाद दूसरे ओवर में वंश वेदी, तीसरे ओवर में ललित यादव और चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पांचवां शिकार किया. इस तरह उन्होंने शानदार अंदाज में मैच का रुख बदल दिया.
मैच का परिणाम
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए थे. जवाब में पुरानी दिल्ली की पूरी टीम 138 रन पर ही सिमट गई और मैच 46 रन से हार गई. इस जीत के हीरो सुमित बेनीवाल रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
तीसरे गेंदबाज बने
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सुमित बेनीवाल 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले उधव मोहन और कुलदीप यादव यह कारनामा कर चुके हैं.
बुमराह-सिराज की कतार में नया नाम?
सुमित कुमार बेनीवाल को अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन उनका प्रदर्शन यह साफ संकेत देता है कि भारतीय क्रिकेट को एक और नया गेंदबाज मिल रहा है. जिस तरह बुमराह और सिराज ने शुरुआत में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था, उसी तरह अब बेनीवाल अपने खेल से पहचान बनाने लगे हैं.