राज्य

Collector expressed displeasure over the departments with slow progress Dungarpur Rajasthan |…

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक की।

डूंगरपुर के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी विभागों की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जांच की गई।

.

कलेक्टर ने पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, एवीवीएनएल, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय अधिकारिता समेत सभी विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई गई। जर्जर भवनों की सर्वे रिपोर्ट, जिला चिकित्सालय में फीडर की स्थिति और टूटी सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

नगर परिषद को जर्जर भवनों की रिपोर्ट तैयार करने और पीएम स्वनिधी योजना में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। एग्रीकल्चर कनेक्शन, मौसमी बीमारियों की दवाइयों की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड वितरण की समीक्षा की गई।

जल संसाधन विभाग से जिले के विभिन्न बांधों की भराव क्षमता की जानकारी ली गई। एवीवीएनएल के अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी गई। कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button