बॉयफ्रेंड को नेशनल टीवी पर पीटा, ऋतिक रोशन से मांगी माफी, मधुरिमा तुली की ऐसी रही जिंदगी

एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को शो चंद्रकांता से नेम-फेम मिला. मधुरिमा टीवी का जाना-पहचाना नाम हैं. एक्ट्रेस कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. एक बार तो एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर एक्स बॉयफ्रेंड को फ्राईपैन से पीटा था. इसके अलावा एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन से माफी भी मांगी थी.
बिग बॉस के घर में हुआ था धमाल
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया था. दोनों ने बिग बॉस 13 में भी एंट्री ली थी. मधुरिमा और विशाल जब शो में आए थे तो एक्स कपल थे. दोनों के बीच में बहुत झगड़ा हुआ था.
इस दौरान एक लड़ाई में मधुरिमा ने विशाल को फ्राईपैन से पीटा था. मधुरिमा ने इतनी जोर से मारा था कि फ्राई पैन का हैंडल भी टूट गया था. ये झगड़ा बहुत विवादों में रहा था. मधुरिमा को शो से बाहर भी निकाल दिया गया था.
मधुरिमा तुली ने एक बार सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन से माफी मांगी थी. इसी वजह से उन्होंने काफी ट्रोलिंग भी झेली थी. मधुरिमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- हैलो ऋतिक, मैं कुछ कहना चाहती हूं. 2 साल पहले मैं आपसे मिली थी. उस वक्त मैं पूरी तरह से फ्रीज हो गई थी. तभी से मैं गिल्ट में हूं और सोच रही हूं कि आपको लगा होगा कि मैं रूड थी.
इन प्रोजेक्ट्स में दिखीं मधुरिमा तुली
बता दें कि मधुरिमा को बेबी, तेहरान, वॉर्निंग, Khwabeeda, नाम शबाना, हमारी अधूरी कहानी, कयामत की रात, वॉर्निंग 3डी, कुमकुम भाग्य, कस्तूरी, झांसी की रानी जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा गया है.
ये भी पढ़ें- सुहाना खान की 10 ग्लैमरस तस्वीरें: पार्टी लुक से एयरपोर्ट स्टाइल तक, शाहरुख खान की बेटी पर से नहीं हटती निगाहें