Police action in Gogamedi hanumangarh | अवैध देसी शराब और कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार: 595 पव्वे…

हनुमानगढ़ की गोगामेड़ी थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब और कार जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ की गोगामेड़ी थाना पुलिस ने राजस्थान निर्मित अवैध देसी शराब से भरी कार जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी थाना के एएसआई अक्षय कुमार के नेतृत्व म
.
गश्त के दौरान पुलिस ने गोगामेड़ी में रेलवे लाइन पुलिया पर कार नम्बर आरजे 10 सीबी 7023 को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 14 गत्ता कार्टून में 595 पव्वे अवैध देसी शराब के भरे हुए थे। पुलिस ने शराब बरामद कर कार जब्त की।
कार ड्राइवर अमित कुमार (22) पुत्र विरेन्द्र जाट निवासी उज्जलबास पीएस गोगामेड़ी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। अनुसंधान एएसआई रतनलाल के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई अक्षय कुमार, कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद व अरमीत सिंह शामिल रहे।