Outrage over wildlife hunting incidents in Jaitsar | जैतसर में वन्यजीव शिकार की घटनाओं पर…

वन्यजीव शिकार की बढ़ती घटनाओं को लेकर बिश्नोई समाज में आक्रोश है।
श्रीगंगानगर के जैतसर क्षेत्र में वन्यजीव शिकार की बढ़ती घटनाओं को लेकर बिश्नोई समाज ने पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा है। श्रीगुरू जम्भेश्वर सेवा समिति के सदस्य और जीव प्रेमी राजेश तेतरवाल के नेतृत्व में समाज के लोग थाने पहुंचे।
.
उन्होंने थानाधिकारी को बताया कि 8 अगस्त को 4 बीपीएम की रोही में शिकारियों ने वन्यजीवों का शिकार करने का प्रयास किया। वन विभाग के अधिकारी और जीव रक्षा के सदस्यों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो शिकारियों ने धमकियां दीं।
वन विभाग ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अभी तक शिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जीव रक्षा समिति के सदस्यों ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे। ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।