13 गेंदों में 50 रन! 136 साल का रिकॉर्ड तोड़कर किस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, जानिए

The Hundred: साल 2025 RCB और उनके खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार साबित हो रहा है. आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी अब The Hundred में भी चमकते नजर आ रहे हैं. इस सीजन के एक मुकाबले में RCB के दो सितारों ने मिलकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया और केवल 13 गेंदों में 50 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई.
लिविंगस्टन और युवा कप्तान का तूफानी प्रदर्शन
The Hundred में बर्मिंघम फिनिक्स की तरफ से खेलने वाले लियम लिविंगस्टन और 21 साल के जैकब बेथल ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में धमाल मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 13 गेंदों में 50 रन जोड़कर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. इन 13 गेंदों में उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया.
लिविंगस्टन ने 20 गेंदों में 45 रन बना डाले, जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका शामिल था. वहीं दूसरी ओर बेथल ने 8 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे. इस दौरान दोनों का स्ट्राइक रेट लगभग 225 का रहा. मैच के अंत तक दोनो बल्लेबाज नाबाद रहे और टीम को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाया.
मैच का हाल
लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 126 रन बना दिए थे. बर्मिंघम फिनिक्स ने जवाब में 127 रन का लक्ष्य सिर्फ 65 गेंदों में हासिल कर लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 25 गेंदों में 63 रन की साझेदारी हुई. इस शानदार पारी के लिए लिविंगस्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रिकॉर्ड और उपलब्धियां
जैकब बेथल ने हाल ही में 136 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल कर लिया है. आरसीबी की टीम ने बेथल को 2.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था.
लिविंगस्टन The Hundred के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.
आईपीएल 2025 में भी दोनों खिलाड़ियों ने RCB की सफलता में अहम योगदान दिया था.
बर्मिंघम फिनिक्स ने अब तक खेले गए 5 मैचों में यह दूसरी जीत दर्ज की है.