Tiger T-120 Ganesh has increased the concerns of the forest department | बाघ गणेश के ट्यूमर ने…

वीडियो में बढ़ा हुआ बाघ गणेश का ट्यूमर।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाघ टी-120 गणेश का करीब डेढ़ माह पहले ट्यूमर का फोटो सामने आया था। बाघ गणेश के दांये पैर के ऊपर गर्दन की तरफ एक गांठ देखी गई थी। बाघ का एक कैनाइन भी टूटा था। अब एक ओर वीडियो सामने आया है। जिसमें यह ट्यूमर बढ़ा हुआ दिखाई दिया ह
.
कल नजर आया बाघ गणेश
दरअसल, रविवार शाम को बाघ टी-120 गणेश त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दिखाई दिया था। जिसके यहां मौजूद लोगों ने वीडियो शूट किया। यहां टाइगर करीब 15 से 20 मिनट सड़क पर चहलकदमी करता दिखा था। इस दौरान बाघ गणेश का ट्यूमर बड़ा हुआ दिखाई दिया है।
फिलहाल वन विभाग ने बाघ का वीडियो उच्चाधिकारियों और रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर बाघ का उपचार किया जाएगा।
WII देहरादून और IVRI ब्रेल भेजा वीडियो, रिपोर्ट आने पर होगा उपचार
रणथंभौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO रामानंद भाकर ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की ओर बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। बाघ के वीडियो उच्चाधिकारियों सहित विभिन्न रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजें गए। सोमवार शाम तक रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि बाघ ट्रीटमेंट करना है या इसकी सर्जरी करनी है।