राष्ट्रीय

Bihar Assembly Elections, Haryana to Bihar AC bus service started, Bihar CM Nitish Kumar,…

इन एसी बसों के लिए एक सितंबर से बुकिंग शुरू होगी।

बिहार में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, बिहार सरकार ने बिहार से बाहर रहने वाले लोगों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा छठ, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्वों के दौरान लौटने वाले यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगी।

.

इस सेवा से बस टिकट की कमी और ऊंचे किराए की समस्या काफी हद तक कम होगी। बिहार सरकार पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में इंटर-स्टेट बस परिवहन सेवा चला रही है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर बस सेवा मिल सके।

यहां पढ़िए कहां-कहां से चलेंगी बसें हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत से बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया के लिए चलेंगी। एक सितंबर से इन बसों के लिए बुकिंग शुरू होगी। बसों का संचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। हर साल ये योजना लागू होगी।

सरकार देगी 300 रुपए तक की सब्सिडी बिहार सरकार ने इंटर-स्टेट बस सेवा देने वाले निजी ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाई है। पीक सीजन में प्रत्येक सीट पर 150 रुपए और ऑफ सीजन में 300 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों के बीच पांच साल का अनुबंध किया गया है। इससे दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली बसों की संख्या और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

35 करोड़ 64 लाख रुपए किए जाएंगे खर्च इस पूरे प्रोजेक्ट पर पांच वर्षों के दौरान कुल 35 करोड़ 64 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए 2 प्रतिशत यानी 71 लाख 28 हजार रुपए इमरजेंसी बजट के लिए भी होंगे। जिस पर कुल खर्च 36 करोड़ 35 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस पर 7 करोड़ 27 लाख 6 हजार रुपए का खर्च बिहार इमरजेंसी फंड से किया जाएगा। उम्मीद जताई है कि इस बार छठ और दुर्गा पूजा के दौरान बस टिकट की किल्लत और ऊंचे किरायों की समस्या काफी हद तक कम होगी।

हिसार सहित 12 जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी हरियाणा के 12 जिले ऐसे हैं जहां बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं। इनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, हिसार, झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं। इन जिलों में बिहार से आने वाली प्रवासी आबादी की संख्या अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button