राष्ट्रीय

8 people burnt alive after two cars collided in Gujarat | गुजरात में दो कारें टकराने से 8 लोग…

सुरेंद्रनगर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसा वढवाण-लखतर हाईवे पर डेडादरा गांव के पास हुआ।

सुरेंद्रनगर जिले के वढवाण-लखतर हाईवे पर रविवार की शाम 2 कारों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 1 बच्ची समेत 8 लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़े गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे की 3 तस्वीरें…

सड़क किनारे गिरते ही कार में आग लग गई थी।

सभी मृतकों के शव कार में ही थे।

हादसे का शिकार हुई दूसरी कार। इसमें भी सवार एक शख्स घायल हो गया।

टक्कर के बाद कार सड़क किनारे जा गिरी वढवाण पुलिस ने बताया कि यह हादसा वढवाण-लखतर हाईवे पर डेडादरा गांव के पास हुआ। हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हुई। टक्कर के बाद एक कार सड़क किनारे जा गिरी और उसमें आग लग गई। कार से एक व्यक्ति ही गंभीर हालत में बाहर निकल सका, लेकिन अस्पताल जाते समय उसकी भी मौत हो गई।

सभी मृतक रिश्तेदार थे और कडू से सुरेंद्रनगर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद हाईवे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था।

मृतकों के नाम…

मीनाबा वीरेंद्रसिंह राणा (49) राजेश्वरीबा नरेंद्रसिंह राणा (52) प्रतिपालसिंह चुडासमा (35) रिद्धि प्रतिपालसिंह चुडासमा (32) कैलाश जगदीशसिंह चुडासमा (60) निताबा भागीरथसिंह जाडेजा (58) दिव्याबा हरदेवसिंह जाडेजा (35) दिव्यश्री चुडासमा (10 महीने)

——————– सड़क हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रक ने 2 टैंकरों को मारी टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर:भीलवाड़ा में लाडपुरा पुलिया के पास भीषण हादसा, तीनों गाड़ियां जलकर खाक

भीलवाड़ा जिले की लाडपुरा पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक में ट्रक ने 2 टैंकरों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया, दोनों टैंकर और ट्रक भी जलकर खाक हो गए। मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा चौराहे का है। पूरी खबर पढ़ें…

रायगढ़ में दो बाइक आमने-सामने टकराई,1 की मौत, तीन घायल:जन्माष्टमी मेला देखने के लिए आए थे,

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जन्माष्टमी मेला देखने आए युवकों की दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज के पास देर रात हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button