‘Delhi is upset after making Bhajanlal Sharma and Madan Rathod’ | ‘भजनलाल शर्मा-मदन राठौड़ को…

सांसद बेनीवाल ने मीडिया बातचीत में कहा- प्रदूषित पानी से 60-70 गांव ऐसा लग रहा है कि आजाद ही नहीं है। इस मुद्दे पर हर कोई भाषण व बयान देने आता है। लेकिन इनकी तकलीफ नहीं समझ रहे है। जिस तरीके से बच्चे बीमार हो रहे है। किसानों की जमीन बंजर हो रही है। ज
.
मंत्री केके विश्नोई के सीएम गिरिजा पर्वत जाते है इससे बारिश होने के बयान के सवाल पर सांसद ने कहा- के.के. विश्नोई के बारिश भजनलाल ही कर रहे है। इनकी वजह से उनके बारिश हुई है। मंत्री पद हो गया। सबकुछ मिल गया। 15 अगस्त को सीएम भजनलाल जोधपुर आए थे, बारिश तो नहीं हुई। 15 अगस्त को पूरी सरकार जब जोधपुर में थी तब सरकार को उस घोषणा करनी चाहिए थी। इतने दिनों में डीपीआर बनकर चालू कर देंगे। हमें आंदोलन की आवश्यकता नहीं थी।
सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा- भजनलाल का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है। कभी संघ कार्यालय कभी अलग-अलग जगह जा रहे है। ब्यूरोक्रेट्स सरकार चला रहे है। उनको खुद को पता नहीं है मुख्यमंत्री शिप कैसे चल रही है। भजनलाल के बारे में जितना कम कहे उतना ही कम है। पूरा राजस्थान जान चूका है। भजनलाल जी थोड़े दिनों के मेहमान है।
मदन राठौड़ के बयान पर बेनीवाल ने कहा- मदन राठौड़ के बयानों को भी आजकल सीरियस नहीं लेता है। दिल्ली वाले भी नहीं लेते है। उनको बना दिया। अब तीर कमान से निकल गया। भजनलाल शर्मा को सीएम और मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाने के बाद दिल्ली भी परेशान है। यह गलत निर्णय हो गया। एकदम बीच में कर नहीं सकते है। राठौड़ की बातों में दम नहीं है वो खुद बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए थे। सौंदा करके फॉर्म वापस लिया था। यह सबको पता है। पार्टी के प्रति कितनी स्वामी भक्ति है।
एसआई भर्ती धरना को लेकर सांसद ने कहा – हाईकोर्ट का फैसला खिलाफ आया तो दिल्ली कूच करेंगे। जब पक्ष में आ गया तो कूच की आवश्यकता नहीं है।
बेनीवाल बोले गहलोत का खास सुरक्षा गार्ड व उसका बेटा फर्जीवाड़े पकड़े
बेनीवाल ने प्रदेश में पेपरलीक, एसआई भर्ती में घोटाला, यूपीएससी में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहते हैं कि कांग्रेस के विधायक उनसे मिलने आते हैं। पेपरलीक व भर्तियों में फर्जीवाड़ा करने वाले नेता सभी मिले हुए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कहा कि गहलोत के खास सुरक्षा गार्ड व उसका बेटा अभी फर्जीवाड़े में पकड़े गए हैं। इससे पहले भी भर्ती घोटालों में कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। दोनों पार्टियों में सांठगांठ बनी हुई है। इससे कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सरकार बन जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोट लेने के लिए कभी राजपूत की बेटी तो कभी जाट की बहू। कभी मीणा समाज की बहिन बनकर वोट लेती थी, लेकिन उनको भी सबक सिखा दिया है।
सांसद बोले- बीजेपी नेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिए
राजस्थान को सीएम भजनलाल जैसे मुख्यमंत्री मिलेगा ऐसा मैंने सपने में नहीं सोचा था। बीजेपी के तमाम नेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। जो पोस्टर में बड़ी-बड़ी फोटो लगाकर अपने आपको सीएम का दावेदार कह रहे थे। कहां गए वो सीएम के दावेदार। भजनलाल के घर के बाहर खड़े रहते है। टाइम मांगते है। कितने बड़े अपमानित हो रहे है।
मेरा कनेक्शन भजनलाल ने काटा है मैं उनका कनेक्शन काट दूंगा
सांसद ने कहा- मेरा ईडी, सीबीआई तो नहीं आई लेकिन सरकार के लोग प्लास लेकर आए और खंभे से मेरा लाइट का कनेक्शन काट कर चले गए। यह जरूर किया है। रुपए भी ले लिया और बाहर से चोरी-छुपे कनेक्शन काट दिया। मैंने मंत्रियों के लाइट बिल भरवाए। मेरा कनेक्शन मुख्यमंत्री भजनलाल ने काटा है मैं भजनलाल का कनेक्शन काट दूंगा।
जोजरी नदी बचाओ रैली में पहुंचे थे सांसद
बालोतरा जिले के डोली गांव में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जोजरी नदी बचाओ रैली की गई। रात को 3 बजे डोली से हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ बालोतरा कलेक्ट्रेट पर कूच किया। कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद कलेक्टर और एसपी दे रहे धरना स्थल पर आकर उनका मांग-पत्र लिया। प्रशासन व सरकार स्तर पर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। सुबह साढ़े तीन बजे बेनीवाल ने धरना समाप्त किया।
आपको बता दें कि डोली-अराबा-कल्याणपुर समेत आसपास के गांवों में प्रदूषित पानी के स्थाई समाधान करने व वैकल्पिक तौर पर समाधान की मांग को लेकर आरएलपी सुप्रीमों अपने समर्थको और ग्रामीणों के साथ धरना दिया।
आधी रात बाद हनुमान बेनीवाल ने डोली से बालोतरा किया कूच, कलेक्टर व एसपी को बाहर बुलाकर दिया ज्ञापन।
7 बजे दिया अल्टीमेटम के बाद शुरू हुआ वार्ता का दौर
बेनीवाल के अल्टीमेटम के बाद बालोतरा एसडीएम अशोक कुमार विश्नोई, सिणधरी एसडीएम जगदीशसिंह आशिया, एएसपी गोपालसिंह भाटी, बालोतरा डीएसपी सुशील मान, पचपदरा डीएसपी अशोक जोशी सहित अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के थानसिंह डोली, राव नटवरसिंह कल्याणपुर, गोरधनसिंह अराबा, डोली पूर्व सरपंच प्रहलादराम विश्नोई, गजेंद्रसिंह चौधरी से वार्ता शुरू की। रात 10 बजे तक अलग-अलग दौर में हुई वार्ता के बाद मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरनास्थल पर ही बैठे रहे।
कई दौर की वार्ता के बाद बालोतरा कलेक्ट्रेट किया कूच
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन से वार्ता के लिए भेजा गया। कई दौर की वार्ता हुई। इस दौरान सांसद ने कहा कि वार्ता के बाद तय करेंगे कि हमारा कूच बालोतरा कलेक्ट्रेट होगा या फिर जोधपुर कमिश्नरेट।
आधी रात डोली से बालोतरा कूच
रविवार देर रात करीब 1:30 बजे हनुमान बेनीवाल सैकड़ों समर्थकों के साथ डोली से बालोतरा जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। सुबह 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और घेराव किया। माहौल देर रात भी आक्रोश और विरोध से गूंजता रहा।
प्रशासन से वार्ता, बनी सहमति
सूचना मिलते ही कलेक्टर सुशील कुमार यादव और एसपी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे चली वार्ता के दौरान रालोपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ता के बाद सहमति बनी कि फिलहाल गंदे पानी की आवक तुरंत रोकी जाएगी, नए पानी की सप्लाई बंद होगी और स्थायी समाधान के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बेनीवाल ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने की घोषणा की।
यह थी मांगे
जोधपुर जिले की फैक्ट्रियों का दूषित पानी विगत 16 सालों से जोजरी के रास्ते बालोतरा जिला के डोली कलां, डोली राजगुरां, साहिबनगर, डोली खुर्द, अराबा दुदावतां, अराबा चैहान, अराबा पुरोहितान्, निम्बाखेड़ा, अराबा नागणेचा, कल्याणपुर, सीतली, धतरवालों की ढाणी गांवों व खेतों में प्रवाहित हो रहे दूषित पानी से जनजीवन व पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर क्षति पहुंचा रहा है।
दूषित पानी धवा, डोली, अराबा, कल्याणपुर क्षेत्र के गांवों में आ रहा है। इस रसायनिक दूषित पानी की पूर्ण रोकथाम की व्यवस्था निर्धारित समय में की जाए। जोजरी नदी में दूषित रसायनिक पानी को छोड़ने वाली समस्त औद्योगिक ईकाईयों पर बीएनएस की धारा 279 व अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाए समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।