खेल

Asia Cup Record: एशिया कप में वो पांच खिलाड़ी कौन जिन्होंने खेली सबसे बड़ी पारी, विराट कोहली या…

Asia Cup Record: एशिया कप वनडे क्रिकेट का वह टूर्नामेंट है जहां एशियाई दिग्गज टीमें आमने-सामने होती हैं. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के पास चमकने का बड़ा मौका होता है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में कई शानदार पारियां देखने को मिली हैं. आइए जानते हैं एशिया कप (ODI) के टॉप 5 हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर क्या रहा है और कौन सा खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर है.

विराट कोहली – 183 रन (भारत बनाम पाकिस्तान, 2012)

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. उन्होंने 148 गेंदों पर 183 रन ठोके, जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल था. 123.64 की स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी अब तक एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

बाबर आजम – 151 रन (पाकिस्तान बनाम नेपाल, 2023)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच में नेपाल के खिलाफ मुल्तान में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे. इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. बाबर की इस पारी ने उन्हें एशिया कप के हाई स्कोरर्स की लिस्ट में जगह दिलाई है.

यूनुस खान – 144 रन (पाकिस्तान बनाम हांगकांग, 2004)

कोलंबो के SSC मैदान पर यूनुस खान ने 122 गेंदों पर 144 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. इस इनिंग में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी और यह भी साबित किया था कि मिडिल ऑर्डर में वे कितने भरोसेमंद बल्लेबाज थे.

मुशफिकुर रहीम – 144 रन (बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, 2018)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मुशफिकुर रहीम ने 150 गेंदों में 144 रन बनाए थे. इस पारी में 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. रहीम की यह इनिंग बांग्लादेश क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रही और टीम को मजबूत मंच प्रदान किया था.

शोएब मलिक – 143 रन (पाकिस्तान बनाम भारत, 2004)

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा खास होता है. 25 जुलाई 2004 को कोलंबो में शोएब मलिक ने 127 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी में 18 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस पारी ने पाकिस्तान की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button