Maharashtra Governor CP Radhakrishnan is NDA’s candidate for the post of Vice President | सीपी…

- Hindi News
- National
- Maharashtra Governor CP Radhakrishnan Is NDA’s Candidate For The Post Of Vice President
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु CM स्टालिन और क्रिकेटर पांड्या ब्रदर्स के साथ सीपी राधाकृष्णन।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम का ऐलान किया।
राधाकृष्णन जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल थे और तेलंगाना व पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की।
OBC कैटेगरी से आने वाले राधाकृष्णन RSS से जुड़कर राजनीति में आए। 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से सांसद बने। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 19 हजार किमी की रथयात्रा निकाली। राधाकृष्णन की खेलों में रुचि है। कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन थे। वे 20+ देशों की यात्रा कर चुके हैं।
16 साल की उम्र में RSS से जुड़े
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। वे 16 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सीपी राधाकृष्णन।
2 बार कोयम्बटूर से सांसद, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे
राधाकृष्णन ने 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता। 1998 में उन्होंने 1.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 1999 में भी वे 55,000 वोटों से जीते।
राधाकृष्णन 2004 से 2007 तक तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष रहे और 19,000 किमी लंबी रथयात्रा निकाली। इसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद खत्म करने, समान नागरिक संहिता लागू करने और नशे के खिलाफ आवाज उठाई। 2020 से 2022 तक वे भाजपा के केरल प्रभारी रहे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ सीपी राधाकृष्णन। उनके तमिलनाडु में सभी दलों से अच्छे संबंध माने जाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया
2004 में वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में शामिल हुए और ताइवान गए पहले संसदीय दल के सदस्य भी रहे। 2016 में उन्हें कोच्चि स्थित कोयर बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया। उनके कार्यकाल में भारत का कोयर निर्यात रिकॉर्ड 2,532 करोड़ रुपए तक पहुंचा।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के साथ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन।
खेलों में रुचि, 20 से ज्यादा देशों की यात्रा की
राधाकृष्णन की खेलों में भी गहरी रुचि है। कॉलेज में वे टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दौड़ के रनर थे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल भी पसंद था। वे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान, चीन, सिंगापुर समेत 20 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ राधाकृष्णन।
राधाकृष्णन के 1 बेटे और बेटी
सीपी राधाकृष्णन की पत्नी का नाम श्रीमती आर सुमति है। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। हालांकि उनके बेटे और बेटी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
राधाकृष्णन बेटे-बहू और पोता-पोती के साथ रजनीकांत से मिलते हुए।
——————
ये खबर भी पढ़ें…
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट:भाजपा संसदीय दल की बैठक में तय हुआ नाम, 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया। पूरी खबर पढ़ें…