राष्ट्रीय

सीपी राधाकृष्णन बने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें संसद के भीतर पक्ष-विपक्ष में किसका…

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (17 अगस्त 2025) को ऐलान किया कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम चाहते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जिसके लिए हमने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया है.

उपराष्ट्रपति बनने के लिए चाहिए 394 सांसदों का साथ

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य करते हैं, जिनमें राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं. वर्तमान में दोनों सदनों के नंबर पर नजर डालें तो एनडीए को बढ़त हासिल है. दोनों सदनों की कुल क्षमता फिलहाल 786 सदस्यों की है. अगर सभी सांसद वोट डालते हैं तो किसी कैंडिडेट को जीतने के लिए 394 वोट चाहिए होगा. 

संसद के भीतर कौन ज्यादा ताकतवर?

इस चुनाव में एनडीए आसानी से अपने उम्मीदवार को जिताने की स्थिति में है. 543 सीटों वाली लोकसभा में फिलहाल 542 सांसद है. पश्चिम बंगाल का बशीरहाट लोकसभा सीट अभी खाली है. लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में 542 सदस्य होते हैं, लेकिन 5 सीटें खाली होने की वजह से फिलहाल कुल 240 सांसद ही हैं. राज्यसभा में एनडीए के पास 129 सांसद हैं, जिसमें मनोनीत सदस्यों का समर्थन भी शामिल है. ऐसे में दोनों सदनों को मिलाकर एनडीए के पास कुल 422 वोट हैं. यह संख्या उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए काफी है.

कब होना है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव?

संविधान के आर्टिकल 68(2) के तहत अगर उपराष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा दें, उनका निधन हुआ हो या पद से हटाए जाने की स्थिति में जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहिए. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं.

एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम ऐलान होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन जी ने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे खुशी है कि एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. उन्हें सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में लंबा अनुभव प्राप्त है.”

ये भी पढ़ें : नेपाल दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी, पीएम ओली और राष्ट्रपति पौडेल से मुलाकात, द्विपक्षीय सम्बन्धों पर चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button