खेल

विराट-अनुष्का का कैजुअल लुक, लंदन की सड़कों पर घूमने का वीडियो वायरल; आपने देखा क्या?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन की सड़कों पर एकसाथ घूमते दिखे हैं. दोनों को बहुत फेमस होने के बाद भी सामान्य जीवन व्यतीत करना पसंद है, इस बार भी यह कपल बेहद कैजुअल अंदाज में घूमता नजर आया. वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें लंदन के स्थानीय लोगों से बात करते भी देखा गया. बता दें कि विराट कोहली अभी ब्रेक पर हैं, उन्हें आखिरी बार IPL 2025 के फाइनल में खेलते देखा गया था, जहां RCB पहली बार आईपीएल चैंपियन बना था. कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

सामने आए वीडियो में विराट कोहली ने हाथ में पानी का कैन पकड़ा हुआ है, वहीं अनुष्का ने कंधे पर हरे रंग का बैग लटकाया है. विराट-अनुष्का गुजर रहे थे, तभी एक स्थानीय कपल से बात करने के लिए वो रुक गए. अक्सर फैंस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सादगी भरे जीवन की तारीफ करते रहते हैं, इस बार भी कई सारे फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया.

विराट कोहली की कब होगी वापसी?

विराट कोहली को आखिरी बार कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट IPL 2025 में खेलते देखा गया था. उनकी टीम, RCB ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. विराट के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पूरे सीजन में 8 अर्धशतक समेत 657 रन बनाए थे.

वहीं भारतीय टीम के लिए उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते देखा गया. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. उस टूर्नामेंट में कोहली ने 218 रन बनाए थे.

जहां तक वापसी की बात है, विराट के रिटर्न पर अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो और रोहित शर्मा अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

खतरा है! भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं पाकिस्तान के 5 युवा खिलाड़ी, पहली बार टीम इंडिया के सामने उतरेंगे



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button