राज्य

Shiv MLA Bhati broke the pot and hung himself with a rope | शिव विधायक ने फोड़ी दही-हांडी, रस्सी…

बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार शाम को अपनी विधानसभा क्षेत्र खोड़ाल गांव में राधा-कृष्ण मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद हरसाणी में मटकी फोड़ प्रोग्राम स्थल पहुंचे। वहां पर कान्हां बनकर युवाओं के साथ मटकी फोड़ी। रस्सी से लटककर नीचे उतर

.

बोले- त्योहार अध्यात्म की धरोहर

रविवार सुबह भाटी शिव क्षेत्र के खोड़ाल गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। जहां भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। विधायक ने मंदिर में दर्शन कर भगवान राधा-कृष्ण के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जन्माष्टमी जैसे पर्व भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की अद्वितीय धरोहर हैं। जो समाज में प्रेम, भक्ति, त्याग और एकता की भावना का संचार करते हैं।

विधायक के साथ मनाई जन्माष्टमी

रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव हरसाणी में आयोजित दही-हांडी महोत्सव में भाग लिया। विधायक ने लोगों के बीच उत्सव की उमंग को साझा किया। युवाओं की ओर से दिखाए गया सामूहिक जोश और परंपरागत उत्साह की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि दही-हांडी न केवल श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं का याद कराती है बल्कि युवाओं को एकता, परिश्रम और साहस का संदेश भी देती है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक का स्वागत किया और उनके साथ जन्माष्टमी का यह पर्व उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button