राष्ट्रीय

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन व कुंवर्स ग्लोबल स्कूल ने UP के राजभवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और समावेशन की भावना के साथ मनाया. स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत लखनऊ स्थित कुंवर्स ग्लोबल स्कूल से हुआ. कार्यक्रम के कई माननीय अतिथियों की उपस्थिति में फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने 105 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया.

समारोह के दौरान विद्यालय के छात्रों ने भव्य मार्च-पास्ट किया और देशभक्ति पर आधारित नृत्य और गीत प्रस्तुत किए. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने छात्रों को देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र-निर्माण के मूल्यों को लेकर संबोधन भी दिया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की स्कूली छात्रों की सराहना

इसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह का अगला चरण उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित राजभवन आयोजित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने राज्य के राज्यपाल के आधिकारिक भवन में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. राजभवन में स्कूली छात्रों उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष कई प्रस्तुतियां दी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर उनकी प्रतिभा और उत्साह की सराहना की.

स्वतंत्रता दिवस पर फाउंडेशन के संस्थापक ने दिया संबोधन

इस आयोजन के माध्यम से फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने भारत की विविधता और शक्ति का प्रतीक को दर्शाया. साथ ही शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से समाज के युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया. अपने संबोधन में राजेश सिंह दयाल ने कहा कि फाउंडेशन बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. शिक्षा के साथ-साथ फाउंडेशन स्वास्थ्य और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए कई विशेष पहलों को भी संचालित कर रहा है, जिससे हर बच्चे को सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिल सके.

स्वतंत्रता सिर्फ आजादी का नाम बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक- दयाल

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता केवल आजादी का नाम नहीं है, बल्कि यह हर वर्ग को शिक्षित करने, सशक्त बनाने और समाज में शामिल करने की जिम्मेदारी का भी प्रतीक है. कुंवर्स ग्लोबल स्कूल और हमारा फाउंडेशन स्वास्थ्य व दृष्टिबाधित बच्चों के लिए पहल के माध्यम से हम ऐसा भविष्य बनाना चाहते हैं, जहां कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए.”
उन्होंने कहा, “राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रहा है. कुंवर्स ग्लोबल स्कूल दयाल की दूरदर्शिता का एक सशक्त उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्यरत है.”

यह भी पढ़ेंः ‘अनुराग ठाकुर से भी मांगो हलफनामा’, बिहार से राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button