अन्तराष्ट्रीय

हमास ने इजरायल के गाजा पुनर्वास योजना को किया खारिज, कहा- ‘मानवीय सहायता सिर्फ एक धोखा’

फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को इजरायल के गाजा पुनर्वास योजना को सिरे से खारिज कर दिया है. हमास ने कहा कि गाजा सिटी के निवासियों को विस्थापित करने की इजरायल की योजना इलाके के लाखों लोगों के लिए नरसंहार और विस्थापन की एक नई लहर बन जाएगी. हमास ने कहा कि इजरायल की ओर से दक्षिणी गाजा में टेंटों और अन्य आश्रय सामग्रियों को योजनाबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना सिर्फ एक छलावा है.

वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की सेना (IDF) ने कहा है कि वह रविवार (17 अगस्त, 2025) से टेंट और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. ताकि फिलिस्तीनी नागरिकों को लड़ाई वाले इलाकों से निकालकर एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित किया जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

हमास के इजरायल की मानवीय सहायता को कहा धोखा

हमास ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि मानवीय सहायता के नाम पर इजरायल की ओर से टेंट लगाना सिर्फ एक धोखा है, जिसका मकसद उस क्रूर अपराध को ढकना है जिसे इजरायली सेना अंजाम देने की तैयारी कर रही है.

इजरायल उत्तरी गाजा में शुरू करेगा एक नया अभियान

इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह एन्क्लेव के सबसे बड़े शहरी इलाके उत्तरी गाजा सिटी पर कंट्रोल करने के लिए एक नया अभियान शुरू करेगा. इजरायल की इस योजना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि इस इलाके में करीब 22 लाख लोगों के घर हैं और जो पहले से ही भारी तबाही झेल चुका है.

2023 में हुई हमास और इजरायल का ये युद्ध

इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी, जब फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने दक्षिणी इजरायल में हमला कर दिया था. हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 251 लोगों को अगवा कर लिया गया था. वहीं, इजरायल के अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में बचे हुए 50 बंधकों में से करीब 20 लोगों के जिंदा होने पर आशंका है.

हमास के हमले के बाद जब इजरायल ने अपना सैन्य अभियान शुरू किया, तब से लेकर अब तक 61 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हमले ने भुखमरी का खतरा पैदा कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर ट्रंप संग मुलाकात से पहले जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे ये नेता, जानें किसकी बढ़ी टेंशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button