‘क्या वोटरों की मां-बेटियों के CCTV वीडियो शेयर करने चाहिए’, राहुल गांधी के फुटेज मांगने पर…

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्ष के आरोपों को लेकर करारा जवाब दिया. यहां भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग के लिए ना कोई पक्ष है और ना कोई विपक्ष है, सभी समकक्ष हैं. आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार करता है, क्योंकि हर दल का जन्म आयोग में पंजीकरण से होता है.
ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘पिछले दो दशकों से, लगभग सभी राजनीतिक दल मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने बिहार से एक विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत की है. अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों की ओर से नामित 1.6 लाख बीएलए ने मिलकर एक मसौदा सूची तैयार की है.’
‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग का जवाब
वहीं ‘वोट चोरी’ के आरोपों को खारिज करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘अगर समय रहते मतदाता सूचियों में त्रुटियां साझा ना की जाए, अगर मतदाता की ओर से अपने उम्मीदवार को चुनने के 45 दिन के भीतर हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर ना की जाए और वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाए तो यह संविधान का अपमान नहीं तो और क्या है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, ‘हमने कुछ दिन पहले देखा कि कई मतदाताओं की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के मीडिया के सामने पेश की गईं. उन पर आरोप लगाए गए, उनका इस्तेमाल किया गया. क्या चुनाव आयोग को मतदाताओं, उनकी माताओं, बहुओं या बेटियों के सीसीटीवी फुटेज साझा करने चाहिए? मतदाता सूची में जिनके नाम होते हैं, वे ही अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डालते हैं.’
वोटर्स की निजता का उल्लंघन
उन्होंने कहा कि वोटर्स के फोटो, नाम और पहचान सार्वजनिक रूप से दिखाए गए हैं, जो उनकी निजता का उल्लंघन है. वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि जब चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के मतदाताओं को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में चुनाव आयोग आज सबको स्पष्ट करना चाहता है कि हम निडरता के साथ सभी गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला और युवा समेत सभी वर्गों और सभी धर्मों के मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें:- ‘संविधान को सिर पर रखकर नाचने वालों ने ही उसे कुचला’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा वार