मार्को रुबियो ने दी रूस को वॉर्निंग और यूक्रेन को नसीहत, ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच होने वाली बैठक से पहले यूएस के विदेश मंत्री मार्कों रूबियो का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दो टूक कहा कि शांति समझौते पर पहुंचने के लिए यूक्रेन और रूस दोनों को एक-दूसरे को रियायतें देनी होंगी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पुतिन को अतिरिक्त प्रतिबंध की चेतावनी दी.
मार्को रुबियो का बयान ऐसे समय में आया है जब कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को समाप्त करने के लिए डोनबास का पूर्वी क्षेत्र मॉस्को को सौंपने की शर्त रखी है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए कोई भी क्षेत्र छोड़ने से साफ तौर मना कर दिया है.
नहीं हुई शांति तो मरते रहेंगे लोग- मार्को रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन और रूस को समझौते तक पहुंचने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन के लिए तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई स्पेशल प्लान बनाना संभव नहीं हो सकता है. मार्को रुबियो ने फेस द नेशन शो को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर रूस-यूक्रेन के बीच शांति नहीं हो पाई और यह युद्ध की तरह ही चलता रहा तो हजारों लोग मरते रहेंगे.
मार्को रुबियो ने रूस को फिर दी चेतावनी
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शांति समझौता नहीं हुआ तो रूस को अतिरिक्त प्रतिबंध जैसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (18 अगस्त 2025) को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे, जिसमें यूरोपीय देशों के नेता भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रूस-यूक्रेन शांति समझौता पर चर्चा होने वाली है.
ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को बैठक हुई, लेकिन सीजफायर को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ. हालांकि दोनों नेताओं ने ये जरूर कहा कि बातचीत अच्छी रही जो शांति समझौते के लिहाज से काफी सकारात्मक थी. अलास्का शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमें समाधान खोजने के और करीब लाने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा.”
ये भी पढ़ें : रूस के आगे ‘सरेंडर’ नहीं करेंगे जेलेंस्की, कर ली ट्रंप को झटका देने की तैयारी, साथ आए बड़े यूरोपीय देश