राज्य

Rishabh Yadav’s century in Jodhpur’s victory | जोधपुर की जीत में ऋषभ यादव का शतक: बारां को 219…

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित डूंगरपुर शील्ड ट्रॉफी अंडर 19 स्टेट चैंपियनशिप के प्लेट ग्रुप बी में दूसरे दिन रविवार को लीग मैच खेला गया। इसमें ऋषभ यादव की शतकीय पारी व केतन देवासी के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बदौलत जोधपुर ने बारां

.

जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के सचिव अरिष्ट सिंघवी ने बताया कि एंजल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ यादव की शतकीय पारी के बदौलत 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें ऋषभ यादव ने 82 गेंदों पर 9 चौके व 7 छक्के सहित 100 रन बनाए। वहीं केतन देवासी ने 5 चौके व 4 छक्के सहित 56, कृष्णा मालवीय ने 45 व दुष्यंत कच्छावा ने 31 रन बनाए।

बारां 97 पर ऑल आउट

बारां के पीयूष हाडा ने 4 व सचिन यादव ने 3 विकेट लिए। जवाब में बारां की टीम 34.4 ओवर में 97 रन कर आल आउट हो गई। पीयूष हाडा ने 43 रन बनाए जोधपुर के गौरव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4, केतन देवासी ने 2, दुष्यंत कच्छावा, कृष्णा मालवीय व शिवांश सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

टोंक ने जैसलमेर को 6 विकेट से हराया

स्पार्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए प्लेट ग्रुप बी के मैच में जैसलमेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलाब सिंह की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 47.2 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुलाब सिंह ने 65 गेंदों पर 2 चौके व 7 छक्के सहित 72 रन की आतिशी पारी खेली। टोंक के आयुष गुर्जर ने 16 रन देकर 4 व शुभांकर त्यागी ने 3 विकेट लिए।

टोंक की टीम ने जवाब में 20 वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। विशाल सैनी ने 43, मोहम्मद अनस ने 32 व आदित्य ने 29 रन बनाए। जैसलमेर के गुलाब सिंह ने 2 विकेट लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button