अलास्का एयरपोर्ट पर मिलते ही पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप से क्या कहा? लिप-रीडर ने किया खुलासा

यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को हुई अलास्का समिट लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने अमेरिका के अलास्का के एंकरेज स्थित एल्मेंडॉर्फ एयरफोर्स बेस पर मुलाकात की. राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स बेस पर व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया. तभी दोनों नेताओं ने बैठक को लेकर कुछ बातें साझा की. इस बीच एक लिप रीडर ने खुलासा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए काफी उत्सुक नजर आए और जब उन्होंने पुतिन से हाथ मिलाया, तब उनका पहला शब्द था कि आखिरकार हमारी मुलाकात हो ही गई.
राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की मुलाकात छह सालों में पहली बार हुई है, जिसमें दोनों नेता यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने के लिए मिले. टारमैक पर जब पत्रकारों ने रूसी राष्ट्रपति से पूछा कि आप नागरिकों को मारना कब बंद करेंगे? तो पुतिन ने ऐसे प्रतिक्रिया दी जैसे वे सवाल को सुन नहीं पाए. वहीं, लिप-रीडर ने डेली मेल से कहा कि ट्रंप और पुतिन दोनों एक-दूसरे की मदद करने की बात करते हुए दिखाई दिए.
टारमैक पर मुलाकात के बाद क्या बोले ट्रंप और पुतिन?
लिप-रीडर ने डेली मेल से कहा कि एल्मेंडॉर्फ एयरबेस पर पुतिन से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “आखिरकार, आप आ गए. आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं इसकी सराहना करता हूं.” तो पुतिन ने जवाब दिया, “धन्यवाद. मैं यहां आपकी करने मदद के लिए आया हूं.” इस पर ट्रंप ने फिर कहा कि वह भी मदद करना चाहते हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन नेता व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध की ओर इशारा करते हुए अपने समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वह इसे खत्म कर देंगे. पुतिन ने कहा, “उन्हें सिर्फ पूछने की जरूरत है.” तो, ट्रंप ने जवाब दिया, “मुझे उम्मीद है ऐसा ही होगा.” इसके बाद दोनों नेता अपनी बैठक के लिए लिमोजीन में सवार हो गए.
पुतिन ने ट्रंप से मांगी जानकारी
लिप-रीडर के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से जानकारी मांगी. पुतिन ने कहा, “गिव मी द स्कूप. (Give me the Scoop)” वहीं, ट्रंप ने जवाब दिया, “यह कार्गो फ्यूल है.” हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर वह किस बारे में बात कर रहे थे. वहीं, ट्रंप ने पुतिन से यहां तक कह दिया कि उन्हें उनसे हाथ मिलाना चाहिए क्योंकि इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है. इस पर पुतिन ने ट्रंप को धन्यवाद कहा.
यह भी पढ़ेंः भारत को चौतरफा घेरने चले थे ट्रंप! PM मोदी के दोस्त पुतिन ने चौपट कर दिए प्लान