राज्य

70 participants showed their dance talent in Dfest | डीफेस्ट में 70 प्रतिभागियों ने दिखाई नृत्य…

स्कूल डांस फेस्टिवल ‘डीफेस्ट 2025 सीजन-9’ के तृतीय सोलो राउंड का आयोजन रविवार, 17 अगस्त को बस्कर्स में हुआ।

बस्कर्स की ओर से आयोजित स्कूल डांस फेस्टिवल ‘डीफेस्ट 2025 सीजन-9’ के तृतीय सोलो राउंड का आयोजन रविवार, 17 अगस्त को बस्कर्स में हुआ। इस राउंड में 70 प्रतिभागियों ने लोक, शास्त्रीय एवं फ्री-स्टाइल वेस्टर्न डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

.

इस राउंड से चयनित 35 प्रतिभागी अब 24 अगस्त को आरआईसी ऑडिटोरियम में होने वाले सेमीफाइनल में प्रदर्शन करेंगे।

सोलो राउंड के जजमेंट में नृत्य क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। इनमें किशन सिंह गजावत, खुशाल आनंद, राहुल योगी, कत्थक नृत्यांगना रेशमी चौहान, कत्थक गुरु ईश्वर सर और प्रसिद्ध फोक नृत्यांगना मिताली भार्गव शामिल रहे।

सोलो राउंड के जजमेंट में नृत्य क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया।

प्रस्तुतियों में दिखा हुनर और एक्स-फैक्टर इस राउंड में प्रतिभागियों के नृत्य भाव, अभिव्यक्ति और एक्स-फैक्टर को परखा गया। क्लासिकल डांस में प्रतिभागियों की नृत्य मुद्राओं की अभिव्यक्ति ने दर्शकों और निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। वहीं, वेस्टर्न डांस में म्यूजिकलिटी और एनर्जी से भरपूर प्रस्तुतियां देखने को मिलीं।

वेस्टर्न डांस में म्यूजिकलिटी और एनर्जी से भरपूर प्रस्तुतियां देखने को मिलीं।

मंच पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों के साथ अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता था। दर्शकों ने कई मौकों पर कलाकारों को तालियों और जयकारों से प्रोत्साहित किया। बस्कर्स द्वारा पूर्णिमा ग्रुप, सिवान और फर्स्ट इंडिया के सहयोग से आयोजित डीफेस्ट का उद्देश्य स्कूली स्तर पर उभरते कलाकारों को मंच देना है। सेमीफाइनल के बाद चयनित प्रतिभागियों को बिरला ऑडिटोरियम में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button