मौत ने छीन लिया साथ पर दिल से नहीं मिटी यादें, पराग त्यागी ने दिवगंत पत्नी की याद में सीने में…

शेफाली जरीवाला की अचानक हुए मौत से पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका लगा था. इस खबर ने परिवार समेत फैंस को भी अंदर तक झकझोर कर रख दिया. अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के मौत के बाद पराग त्यागी को भी संभलने में काफी वक्त लग गया. अक्सर ही फैंस उन्हें सहानुभूति और प्यार दे कर उनका हौसला बढ़ाते हैं. अब हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की याद को अपने दिल में बसाते हुए उनकी तस्वीर अपने छाती में टैटू करवाई.
दिल में बसाई दिवंगत पत्नी की तस्वीर
वीडियो में पराग त्यागी टैटू बनवाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने छाती में दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू बनवाया है. वीडियो में टैटू आर्टिस्ट ये कहते नजर आए कि उन्हें पराग त्यागी संग इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वो खुद को बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं.ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इसमें जमके अपना प्यार बरसा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि पराग त्यागी सच्चे प्यार की मिसाल कायम कर रहे हैं.
पूरा किया शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना
आपको बता दें 12 अगस्त को पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के बिना ही अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और इस मौके पर उन्होंने दिवगंत पत्नी के अधूरे सपने के बारे में ऑडियंस को बताया. एक्टर ने फैंस संग शेयर किया कि शेफाली हमेशा से ही एक एनजीओ खोलना चाहती थी छोटी बच्चियों के एजुकेशन और वुमन एंपावरमेंट के लिए.
अपनी एनिवर्सरी पर पराग त्यागी ने फाउंडेशन रजिस्टर करवाई जिसका नाम है शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट. अब इसके जरिए उन्होंने पहली बच्ची का स्कूल में दाखिला भी करवा दिया है और ये खुशखबरी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर के जाहिर की. इस फाउंडेशन के फंड के लिए पराग त्यागी ने यूट्यूब पर अपना एक पॉडकास्ट चैनल भी शुरू किया है.