Patwari recruitment exam will be held in two shifts tomorrow | आज दो पारियों में होगी पटवारी…

पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर कार्य करते हुए ADEO चौथमल चौधरी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय पर दो पारियों में पटवारी भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए टोंक में 21 परीक्षा के सेंटर बनाये गए हैं। इस परीक्षा के लिए 16 हजार 80 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। अधिकांश अभ्यर्थी टोंक जिले के ही ह
.
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जाएगी। एक घंटे परीक्षा सेंटर के गेट पहले बंद कर दिए जाएंगे। यानी दो घंटे पहले परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए ADM रामरतन सौंकरिया को जिला परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जिले में रविवार पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का दो पारियों में आयोजन किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की तक होगी। हर पारी में 8040 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सभी 21 परीक्षा सेंटर जिला मुख्यालय पर बनाये गए है। इनमें से 6 परीक्षा सेंटर सरकारी भवनों में और 15 केंद्र निजी संस्थानों में बनाये गए है। बोर्ड के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। इस कन्ट्रोल रूम के संपर्क नंबर 01432-247478 है। किसी परीक्षा से संबंधित कोई परेशानी हो या जानकारी लेनी हो तो इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से करवाने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता रहेगा। सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। 4 सतर्कता दल का गठन किया जाना है।सभी परीक्षा केन्द्रों पर कुल 563 एवं 200 आरक्षित वीक्षक की नियुक्ति की गई।