Lucknow – ‘Shubhanshu to return India on late night hours, Father along with other family…

‘दुनिया के लिए वो भले ही सेलिब्रिटी हो, लेकिन मेरे लिए अभी भी नन्हा बेटा है। उसके आने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे पता है कि वो मेरे लिए पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका से वापस आया है। पूरा परिवार उसे रिसीव करने दिल्ली गया है। मैं लखनऊ में उसके स्वाग
.
यह कहना है लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला का। दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की। उन्होंने फख्र से कहा कि बेटे से दूर हुए करीब 16 महीने बीत गए हैं। अप्रैल- 2024 में वो लखनऊ से बेंगलुरु गया था। अंतरिक्ष मिशन के लिए अगस्त- 2024 में अमेरिका गया था।
16-17 अगस्त की रात वो दिल्ली पहुंच गया। 25 अगस्त को लखनऊ आएगा। उसे सीने से लगाकर बहुत सारा प्यार-दुलार करूंगी। पढ़िए आशा शुक्ला ने जो कहा…
शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे।
मां बोलीं- बस बेटे के आने का इंतजार है मां आशा शुक्ला ने कहा कि बस बेटे के आने का इंतजार है। उसी के इंतजार में हर घड़ी कट रही है। बेटे को रिसीव करने के लिए पिता और परिवार के अन्य लोग दिल्ली गए हैं। उसके लखनऊ आने को लेकर स्वागत के लिए खूब तैयारी कर रखी है।
एक मां जैसे अपने बच्चे का स्वागत करती है, वैसे ही हम भी उसका स्वागत करेंगे। सभी लोग उसका वेलकम करने के लिए आतुर हैं। ये गर्व का पल है। पूरे देश के लिए ये अद्भुत क्षण है। ऐसे में हर कोई उनसे मिलना चाहता है। अब मेरे अलावा पूरे देश का भी बेटा बन चुका है। इसलिए सभी लोग उसका स्वागत करना चाह रहे हैं।
पत्नी और बेटे समेत भारत आए, 25 को लखनऊ आएंगे मां आशा शुक्ला ने बताया कि अगस्त- 2024 में शुभांशु अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। इससे करीब 4 महीने पहले यानी अप्रैल में लखनऊ से बेंगलुरु गए थे। तब से उनसे भेंट नहीं हुई है। अब करीब 16 महीने बाद वो लखनऊ आएंगे तो मुलाकात होगी।
उन्होंने बताया कि अमेरिका जाने से पहले ISRO में उनकी कई महीनों की ट्रेनिंग हुई थी। इसके बाद फाइनली अमेरिका गए थे। 18 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद वे 15 जुलाई को अमेरिका लौटे थे।
पता नहीं पीएम मोदी से मिलेंगे या नहीं आशा शुक्ला ने बताया- मुझे पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बेटे से मुलाकात करेंगे। लेकिन, अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि शुभांशु को दिल्ली में रिसीव करने पति शंभू दयाल शुक्ला और परिवार के सदस्य गए हैं, लेकिन मोदी से मुलाकात के दौरान कौन-कौन शामिल होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।
लखनऊ में शुभांशु के घर में रविवार को बेहद कम चहल-पहल है।
दिल्ली में स्वागत की जानकारी नहीं, लखनऊ में तैयारी आशा शुक्ला ने कहा कि दिल्ली में बेटे के स्वागत की क्या तैयारी है, इसकी जानकारी नहीं है। बेटा 25 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगा तो यहां भव्य स्वागत होगा। अमौसी एयरपोर्ट पहुंचते ही VIP लाउंज में उनका फेलिसिटेशन होगा।
इसमें परिवार के सदस्य शामिल होंगे। CMS मैनेजर द्वारा एयरपोर्ट पर ही उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा बड़े नेता भी उनके स्वागत में पहुंच सकते हैं।
CM करेंगे सम्मानित, गोमतीनगर में होगा बड़ा आयोजन सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि 25 अगस्त को शुभांशु के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद CMS के गोमतीनगर एक्सटेंशन ब्रांच में ही उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बीच शुभांशु के मुहल्ले में भी उनके आगमन को लेकर कुछ तैयारी होती दिखी।
अमेरिका में उड़ान भरने के बाद की थी भावुक पोस्ट शुभांशु ने 16 अगस्त को टेक्सास के जॉर्ज बुश इंटर कॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (IAH) से भारत के लिए उड़ान भरी थी। इससे पहले वो बॉस्टन में इंडिपेंडेंस डे के सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। इसकी उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- यूं ही चला चल राही… जीवन गाड़ी है, समय पहिया। मुझे अपने देश पहुंचने की बेसब्री है।
15 जुलाई को अंतरिक्ष से लौटे थे शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ISS के लिए रवाना हुए थे। 26 जून को शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी। 18 दिन रहने के बाद पृथ्वी पर लौट आए थे। करीब 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर लैंडिंग हुई थी।
—————————-
यह खबर भी पढ़िए…
एस्ट्रोनॉट शुभांशु बोले- मुझे भारत पहुंचने की बेसब्री, अमेरिका से रवाना हुए, मोदी से मिलेंगे, 25 अगस्त को लखनऊ आ सकते हैं
लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 1 साल बाद भारत आ रहे हैं। वो अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। फ्लाइट में चढ़ने के बाद उन्होंने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- यूं ही चला चल राही… जीवन गाड़ी है, समय पहिया। मुझे…पूरी खबर पढ़ें