The thief climbed to the fourth floor using a ladder | चौथी मंजिल पर सिडी लगाकर चढे़ चोर: सुबह…

अलवर शहर के रोड़ नम्बर दो इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में चोरी हो गई। जिसका CCTV भी सामने आया है। CCTV विडियो में तीन चोर दिखे जो चौथी मंजिल से एक के बाद एक करके ग्राउंड फ्लोर पर उतरे और मास्टर की से गल्ला तोड़कर करीब 88 हजार नगद और दस्तावेज चोरी कर फरार
.
शोरूम मालिक रिंकू गोयल ने बताया कि जब सुबह रोजाना की तरह शोरूम खोला तो पता लगा कि काउंटर का गल्ला खुला हुआ है और उसमें एक दिन का पूरा कलेक्शन कैश में रखा हुआ था। पहले स्टाफ से पूछा बाद में सीसीटीवी को खंगाला गया तो पता लगा कि एक के बाद एक चोर दुकान में घुसे ओर नगद व कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गया । मालिक ने बताया कि सबसे पहले एक चोर आया उसने पूरे गल्ले को साफ किया फिर उसके बाद दूसरा आया उसने फिर जांच पड़ताल की फिर उसके बाद तीसरा आया और पूरे सामान को बिखेर कर बारीकी से देखा । हालांकि अभी सुबह से ही पूरे दुकान में रखे सामान की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके की और क्या-क्या चोरी हुआ है वही इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में रिर्पोट दे दी है।