राष्ट्रीय

Panchkula Digital Arrested cheating people Rs 57.90 lakh | पंचकूला में बुजुर्ग से 57.90 लाख की…

पंचकूला पुलिस ने एक 83 वर्षीय बुजुर्ग को 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 57.90 लाख रुपए ठगने वाले मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी बीरबल उर्फ सुनील के रूप में हुई है। कोर्ट ने उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भ

.

यह मामला सेक्टर-16 निवासी 83 वर्षीय राजेंद्र से जुड़ा है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 16 जनवरी को उन्हें एक वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को हैदराबाद पुलिस मुख्यालय का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है।

आरोपी ने धमकाया, कहा-दो घंटे में हैदराबाद पहुंचो

आरोपी ने उन्हें धमकाया कि दो घंटे में हैदराबाद पहुंचो, वरना कानूनी कार्रवाई होगी। जब बुजुर्ग ने आने से मना किया तो वीडियो कॉल पर उन्हें बताया गया कि उनका आधार कार्ड धोखाधड़ी केस से जुड़ा है। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” कर दिया और तीन दिन तक कैमरे के सामने रहने को मजबूर किया।

इस दौरान डर और दबाव बनाकर आरोपियों ने उनके अलग-अलग बैंक खातों से कुल 57 लाख 90 हजार रुपए निकलवा लिए।

पहले दो आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले 29 जुलाई को हिसार जिले के दड़ौली गांव से मनीष और अमित नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को तीसरे आरोपी बीरबल का नाम सामने आया था। पुलिस अब आरोपियों से मोबाइल फोन, बैंक खातों और पूरी ठगी की रकम की बरामदगी के लिए गहन पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button